सोल : ओलंपिक रजत पदक विजेता पी वी सिंधू ने चीन की हि बिंगजियाओ को हराकर कोरिया ओपन सुपर सीरिज के फाइनल में प्रवेश कर लिया जहां उसका सामना विश्व चैम्पियन जापान की नोजोमी ओकुहारा से होगा. भारत की 22 बरस की सिंधू का इससे पहले चीनी प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ रिकार्ड 3 . 5 का था. वह इस साल एशियाई बैडमिंटन चैम्पियनशिप में उससे हार गई थी.
इसके बावजूद सिंधू ने दुनिया की सातवें नंबर की खिलाडी को 21 . 10, 17 . 21, 21 . 16 से हराया. विश्व रैंकिंग में चौथे स्थान पर काबिज सिंधू ने पिछले साल चाइना सुपर सीरिज जीती थी और इस सत्र में इंडिया सुपर सीरिज और सैयद मोदी ग्रां प्री खिताब जीते. अब वह एक और खिताब से एक जीत दूर है.
कोहली ने करोड़ों की डील ठुकरायी, बोले, जो खुद नहीं पीता, दूसरों को कैसे कहूं
जब पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक ने धौनी को बताया ‘ GOAT’
दूसरे गेम में शुरुआत में स्कोर 4 . 4 से बराबर था लेकिन सिंधू ने ब्रेक तक पांच अंक की बढत बना ली. सिंधू की सहज गलतियों के कारण एक समय स्कोर 10 . 13 हो गया. सिंधू ने तेज रेलियां लगाई लेकिन चीनी खिलाडी ने डटकर वापसी करते हुए स्कोर 15 . 15 कर लिया.