Advertisement
प्लास्टिक मुक्त शहर बनाना लक्ष्य : नप अध्यक्ष
गिरिडीह : नगर पर्षद के सभागार में शुक्रवार को ‘स्वच्छता ही सेवा’ विषय पर कार्यशाला आयोजिल की गयी. अध्यक्षता नप अध्यक्ष दिनेश प्रसाद यादव ने की. कार्यशाला में तमाम वार्ड पार्षदों, रोटरी व लायंस क्लब के सदस्यों व अन्य प्रबुद्ध लोगों ने स्वच्छता की शपथ ली. नप अध्यक्ष श्री यादव ने हर व्यक्ति से अपने-अपने […]
गिरिडीह : नगर पर्षद के सभागार में शुक्रवार को ‘स्वच्छता ही सेवा’ विषय पर कार्यशाला आयोजिल की गयी. अध्यक्षता नप अध्यक्ष दिनेश प्रसाद यादव ने की. कार्यशाला में तमाम वार्ड पार्षदों, रोटरी व लायंस क्लब के सदस्यों व अन्य प्रबुद्ध लोगों ने स्वच्छता की शपथ ली. नप अध्यक्ष श्री यादव ने हर व्यक्ति से अपने-अपने वार्ड के सौ लोगों को सप्ताह में दो घंटा स्वच्छता अभियान में सहयोग दिलाने का आह्वान किया. कहा कि लायंस क्लब के साथ मिलकर शहर को प्लास्टिक मुक्त शहर बनाना लक्ष्य है.
इसके तहत नप और लायंस क्लब की ओर से अभियान चलाकर लोगों को थैला दिया जायेगा. कहा कि पिछली बार स्वच्छता अभियान में गिरिडीह शहर ने देश भर में 81वां और राज्य में तीसरा स्थान प्राप्त किया था. इस बार सबों के सहयोग से एक नंबर पर आने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. कहा कि 75 यूरिनल के निर्माण के लिए निविदा पूर्ण हो चुकी है. अगले सप्ताह से निर्माण कार्य शुरू हो जायेगा. श्री यादव ने दुकानदारों से सड़क व नाली में कचरा नहीं फेंकने की अपील की. उन्होंने कचरा को डस्टबिन में ही डालने की बात कही.
17 सितंबर को शहरी क्षेत्र में स्वच्छता अभियान चलाया जायेगा. नप उपाध्यक्ष राकेश मोदी ने कहा कि स्वच्छता का अर्थ सिर्फ अपने को साफ रखना नहीं बल्कि अपने आसपास को भी साफ रखना है. इसके लिए लोगों को जागरूक होना होगा. उन्होंने सबों से पॉलिथीन का प्रयोग नहीं करने का संकल्प लेने का अनुरोध किया. कार्यपालक पदाधिकारी राजीव कुमार मिश्र ने कहा कि शहरी क्षेत्र में लगातार स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है.
विभिन्न वार्डों में स्वच्छता कमेटी का गठन किया गया है. स्वच्छता के प्रति जनता सजग हो रही है. मौके पर वार्ड पार्षद मंजू देवी, पूनम वर्णवाल, नगर प्रबंधक प्रशांत भारतीय, मो. असदउल्लाह, यूसुफ अंसारी, मनोज जालान, मुकेश जालान, संजय कुमार आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement