Advertisement
हावड़ा : फर्निचर कारखाने में आग
दमकल के 10 इंजनों की मदद से आग पर काबू गया हावड़ा : संकराइल इंडस्ट्रियल पार्क स्थित एक स्पंज कारखाना में भयावह आग लगने से अफरा-तफरी मच गयी. आग ने काफी कम समय में विकराल रूप धारण कर लिया. दमकल आते-आते आग समूचे कारखाने में फैल चुकी थी. एक-एक करके दमकल की इंजन मौके पर […]
दमकल के 10 इंजनों की मदद से आग पर काबू गया
हावड़ा : संकराइल इंडस्ट्रियल पार्क स्थित एक स्पंज कारखाना में भयावह आग लगने से अफरा-तफरी मच गयी. आग ने काफी कम समय में विकराल रूप धारण कर लिया. दमकल आते-आते आग समूचे कारखाने में फैल चुकी थी.
एक-एक करके दमकल की इंजन मौके पर पहुंची. लगभग तीन घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. 11 इंजन की मदद से आग को बुझाया गया. इस अग्निकांड में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. प्राथमिक जांच में यह पता चला है कि शॉट सर्किट के कारण आग लगी होगी. हालांकि दमकल विभाग ने बताया कि फॉरेसिंक जांच के बाद ही सही कारणों का पता चलेगा.
जानकारी के अनुसार, इस कारखाने में करीब 400 श्रमिक है. शुक्रवार काम चल रहा था. बताया जा रहा है कि 25-30 श्रमिक काम कर रहे थे. सुबह 11 बजे श्रमिकों ने देखा कि मशीन के एक हिस्से से चिंगारी निकल रही है. इससे पहले किसी को कुछ समझ में आता कि आग ने विकराल रूप धारण कर लिया. कारखाने के अंदर रसायनिक पर्दाथ होने की वजह से आग बढ़ते गया.
श्रमिक जान बचाकर बाहर निकले. खबर पुलिस व दमकल विभाग को दी गयी. उलबेड़िया व हावड़ा से एक-एक करके कुल सात इंजन पहुंचे आैर आग बुझाने का काम शुरू किया. आग इतनी जर्बदस्त थी कि कारखाने का शेड टूट कर नीचे गिर गया. दोपहर एक बजे के बाद आग को नियंत्रित किया गया. बताया जा रहा है कि कारखाने में अग्निश्मन की कोई व्यवस्था नहीं थी. दमकल विभाग घटना की जांच कर रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement