13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुख्यालय गेट को जाम किया अधिकार कर्मियों ने

2268 के बजाय डेढ़ हजार का ही निविदा निकाले जाने का कर रहे थे विरोध सांकतोड़िया : इसीएल प्रवंधन ने पश्चिम बंगाल में निजी सुरक्षा गार्डो की तैनाती के लिए डेढ़ हजर निजी सुरक्षा गार्डो की नियुक्ति के लिए निविदा जारी कर दिया. 2268 निजी सुरक्षाकर्मियों के स्थान पर मात्र डेढ़ हजार गार्डो की नियुक्ति […]

2268 के बजाय डेढ़ हजार का ही निविदा निकाले जाने का कर रहे थे विरोध
सांकतोड़िया : इसीएल प्रवंधन ने पश्चिम बंगाल में निजी सुरक्षा गार्डो की तैनाती के लिए डेढ़ हजर निजी सुरक्षा गार्डो की नियुक्ति के लिए निविदा जारी कर दिया. 2268 निजी सुरक्षाकर्मियों के स्थान पर मात्र डेढ़ हजार गार्डो की नियुक्ति की प्रक्रिया के खिलाफ इसीएल आसनसोल दुर्गापुर ठेका श्रमिक अधिकार यूनियन ने शुक्रवार को इसीएल मुख्यालय गेट को जाम कर दिया. सांकतोडिया फांड़ी प्रभारी संजीव कुमार दे ने उन्हें समझा कर गेट खाली कराया. मालूम हो कि ईसीएल में 2268 निजी सुरक्षा गार्ड यूपीएनएल सुरक्षा एजेंसी के अधीनस्थ कार्यरत थे.
इसी बीच ईसीएल एवं यूपीएनएल सुरक्षा एजेंसी के अनुबंध की समय सीमा 30 जून को समाप्त हो गयी और एक जुलाई से 2268 गार्डों को काम पर से हटा दिया गया. इसके बाद से ही निजी सुरक्षा कर्मियों ने आंदोलन शुरू कर दिया. कई निजी सुरक्षा गार्डों ने अधिकार यूनियन के बैनर तले विगत 26 दिनों से मुख्यालय गेट के समक्ष भूख हड़ताल पर है.
इधर इस मामले मे कार्मिक निदेशक केएस पात्न ने कहा कि कंपनी में जितने निजी सुरक्षा गार्ड की जरूरत थी, उतने ही गार्डो के लिए निविदा जारी की गयी है. निजी सुरक्षा गार्ड टेंडर जारी करने की मांग को लेकर अनशन पर बैठे थे. अब तो टेंडर जारी कर दिया गया है. इसके बाद भी आंदोलन क्यों हो रहा है? निजी सुरक्षा गार्डों का कहना है कि निविदा प्रवंधन ने जरूर जारी कर दिया है परन्तु 2268 निजी सुरक्षा गार्डो के स्थान पर डेढ़ हजार निजी सुरक्षा गार्डों के लिए ही टेंडर जारी किया है.
768 निजी सुरक्षा गार्डो की छंटनी कर दी गयी है. ये लोग कहां जायेंगे? कार्मिक निदेशक श्री पात्न ने कहा था कि जिन निजी सुरक्षा गार्डो का सीएमपीएफ अकाउंट खुला हुआ है उन सभी को काम पर रखा जायेगा. सभी का सीएमपीएफ अकाउंट नंबर है उसके बाद भी काम पर बहाल नहीं किया जायेगा. उन्होंने कहा कि जब तक 2268 निजी सुरक्षा गार्डो के लिए निविदा जारी नहीं की जायेगी, तबतक आंदोलन जारी रहेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें