समस्तीपुर : साइबर अपराधियों ने एक रेल कर्मी के खाते से 44 हजार 386 रुपये उड़ा लिये. इसको लेकर रेल कर्मी मार्कंडेय पांडेय द्वारा नगर थाना में लिखित शिकायत की गयी है. शिकायती पत्र में कहा गया है कि गुरुवार को डीआरएम कार्यालय स्थित स्टेट बैंक के एटीएम से 8 हजार रुपये की निकासी की और शुक्रवार को जब मैं अपने खाते में 20 हजार रुपये जमा करने बैंक पहुंचा तो पता चला कि मेरे खाते से गुरुवार को दो बार रुपये की निकासी की गयी है.
जिसमें पहली बार 8396 रुपये व दूसरी बार 35990 रुपये की निकासी की गयी है.