मुंगेर : वासुदेवपुर ओपी थाना क्षेत्र के दलहट्टा कुम्हार टोली मोहल्ले में शुक्रवार की देर शाम जमीन विवाद में दो पक्षों के बीच मारपीट हुई़ दोनों पक्ष के छह लोग घायल हो गये़ एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के घर में आग लगा दी. सभी घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया गया़ पुलिस मामले की छानबीन कर रही है़
कुम्हार टोली निवासी विनोद साह ने बताया कि उसका पड़ोसी कुमोद साह उसके पुत्र छोटू कुमार से पुराने विवाद को लेकर गाली-गलौज करने लगा़ विरोध करने पर वह मारपीट करने लगा़ वहीं कुमोद साह ने बताया कि विनोद साह उसे प्राय: प्रताड़ित करता है तथा हमेशा मारपीट करने को उतारू हो जाता है़ मारपीट के बाद विनोद ने उसके घर में आग लगा दी. जबकि विनोद ने बताया कि कुमोद ने अपने घर में खुद से आग ली. इस घटना में विनोद साह, उसकी पत्नी रेणु देवी
, पुत्र छोटू कुमार गंभीर रूप से घायल हो गये. वहीं कुमोद साह, उसकी पत्नी शीला देवी तथा पुत्री कोमल कुमारी भी घायल हुई है़ घायलों का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है़ घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय थाना पुलिस तथा अग्निशामक दस्ता मौके पर पहुंचे. आग बुझायी. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है़