अतिक्रमण के खिलाफ चला प्रशासनिक डंडा मची रही अफरा-तफरी
Advertisement
अतिक्रमणकािरयों की दो सौ दुकानें हटायी गयीं
अतिक्रमण के खिलाफ चला प्रशासनिक डंडा मची रही अफरा-तफरी पूर्णिया : अतिक्रमण के खिलाफ प्रशासन के तेवर तल्ख नजर आ रहे हैं. शहर में शुक्रवार को लगातार दूसरे दिन अतिक्रमण के विरुद्ध अभियान चलाया गया. खास बात यह रही कि लाइलाज हो चुके अतिक्रमण की समस्या के समाधान के लिए इस बार मैदान में सदर […]
पूर्णिया : अतिक्रमण के खिलाफ प्रशासन के तेवर तल्ख नजर आ रहे हैं. शहर में शुक्रवार को लगातार दूसरे दिन अतिक्रमण के विरुद्ध अभियान चलाया गया. खास बात यह रही कि लाइलाज हो चुके अतिक्रमण की समस्या के समाधान के लिए इस बार मैदान में सदर एसडीएम रवींद्र नाथ प्रसाद सिंह और एसडीपीओ राजकुमार साह ने बागडोर संभाली.
अधिकारीद्वय के नेतृत्व में शुक्रवार को करीब 200 अतिक्रमणकारियों की दुकानें हटायी गयी. कहीं अतिक्रमण हटाने के लिए बुलडोजर की मदद ली गयी तो कहीं खुद दुकानदारों ने अपनी दुकानें हटाने में भलाई समझी. गुलाबबाग जीरोमाइल स्थित पार्किंग जोन क्षेत्र और सड़क किनारे में अवैध रूप से बनी झोपड़ी, गुमटी और दुकानों को हटाया गया.
जिला प्रशासन की टीम ने स्थानीय पुलिस के साथ नगर निगम के भी कर्मी शामिल थे. गुरुवार को जैसे ही सदर अनुमंडल पदाधिकारी की गाड़ी नगर निगम कर्मियों के साथ जेसीबी एवं अन्य उपकरणों के साथ अतिक्रमण हटाने जीरो माइल पहुंची, तो अतिक्रमणकारियों में खलबली मच गयी. लेकिन पार्किंग जोन में अवैध तरीके से बसे और दुकान सजाने वाले निश्चिंत नजर आये. लेकिन अभियान में वे भी नहीं बच सके. एसडीएम और एसडीपीओ ने पहले सड़क किनारे की दुकानों पर जेसीबी का प्रयोग किया,
फिर अवैध रूप से बनी झोंपड़ी और दुकानों के खिलाफ कार्रवाई शुरू हुई. इसके बाद तो भागदौड़ मच गयी. हालांकि इस दौरान वैसे दुकानदारों को जिन्होंने खुद से अपनी दुकानें हटानी शुरू कर दी थी, उन्हें प्रशासनिक अमले द्वारा राहत भी प्रदान की गयी.
आसपास के लोगों को मिली चेतावनी
अतिक्रमण के खिलाफ अभियान आरंभ होते ही समूचे गुलाबबाग में खलबली मची रही. अन्य अतिक्रमणकारियों को अपना भविष्य अंधकारमय दिखने लगा है. गुरुवार को प्रशासन ने केवल जीरोमाइल पर ही कार्रवाई कर अगले दिन के लिए आसपास के अतिक्रमणकारियों को खुद अतिक्रमण हटाने की चेतावनी दी थी. अधिकारियों ने ऐसे लोगों को कहा है कि अगर निगम कर्मियों और जेसीबी की मदद से अतिक्रमण हटाया गया तो एवज में उन्हें जुर्माना भरना पड़ेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement