मुंगेर : नयारामनगर थाना क्षेत्र के कालारामपुर नाथ टोला में गुरुवार की रात पुरानी रंजिश के कारण बिंदु देवी की अपराधियों ने गोली मार कर हत्या कर दी थी. इस मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उसी गांव के शालीग्राम मंडल एवं गुजो मंडल को गिरफ्तार किया है. जबकि अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.
Advertisement
पुरानी रंजिश में हुई बिंदु की हत्या, दो गिरफ्तार
मुंगेर : नयारामनगर थाना क्षेत्र के कालारामपुर नाथ टोला में गुरुवार की रात पुरानी रंजिश के कारण बिंदु देवी की अपराधियों ने गोली मार कर हत्या कर दी थी. इस मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उसी गांव के शालीग्राम मंडल एवं गुजो मंडल को गिरफ्तार किया है. जबकि अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी […]
पुलिस अधीक्षक आशीष भारती ने बताया कि कालारामपुर रामधन मंडल टोला निवासी नंदलाल मालाकार की पत्नी बिंदु देवी को अपराधियों ने गुरुवार की देर शाम गोली मार कर हत्या कर दी थी. इस मामले में मृतक के पति नंदलाल के बयान पर छह नामजद एवं तीन अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए शालीग्राम मंडल व गुजो मंडल को गिरफ्तार कर लिया गया है. उन्होंने बताया कि शालीग्राम के भाई दयानंद मंडल से बिंदु देवी का एक दुकान को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा है. अन्य अभियुक्तों से भी उनका मुकदमा है. जो न्यायालय में चल रहा है. इसी विवाद में अपराधियों ने बिंदु देवी की गोली मारकर हत्या कर दी. मुख्य हत्यारे की पहचान की जा रही है. जबकि नामजद अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.
क्या है मामला : विदित हो नंदलाल मालाकार खगड़िया जिले में फूल का कारोबार करता है. जबकि उसकी पत्नी बिंदु देवी गांव में ही रहती है. जो एक नन बैंकिंग कंपनी में एजेंट थी. इसी कारण देर शाम तक वह कलेक्शन कर घर लौटती थी. वह क्षेत्र में काफी चर्चित थी. जब बिंदु कुमारी गुरुवार को कलेक्शन कर वापस रामधन मंडल टोला घर लौट रही थी तो अपराधियों ने काला टोला के समीप उसे रोका और मुंह में गोली मार दी. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement