10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अब डॉक्टर ने मांगे 20 हजार, ऑडियो हुआ वायरल

इंज्यूरी रिपोर्ट बनाने के नाम पर मांगे रुपये मामला पहुंचा एसपी के पास कटिहार : सदर अस्पताल में पदस्थापित एक चिकित्सक ने इंज्यूरी रिपोर्ट देने के एवज में पीड़ित से बीस हजार रुपये की मांग का ऑडियो वायरल हुआ है. यह मामला एसपी के जनता दरबार तक भी पहुंच गया है. अररिया जिले के जोगबनी […]

इंज्यूरी रिपोर्ट बनाने के नाम पर मांगे रुपये मामला पहुंचा एसपी के पास

कटिहार : सदर अस्पताल में पदस्थापित एक चिकित्सक ने इंज्यूरी रिपोर्ट देने के एवज में पीड़ित से बीस हजार रुपये की मांग का ऑडियो वायरल हुआ है. यह मामला एसपी के जनता दरबार तक भी पहुंच गया है. अररिया जिले के जोगबनी नेता चौक निवासी विश्वनाथ साह से कटिहार सदर अस्पताल के चिकित्सक ने उनकी बेटी की इंज्यूरी रिपोर्ट बनाने के एवज में रुपये की मांग तूल पकड़ता जा रहा है. हालांकि स्वास्थ्य विभाग की ओर से अब तक इस मामले में किसी तरह की कोई कार्रवाई या जांच शुरू नहीं की गयी है.
जोगबनी निवासी विश्वनाथ साह अपनी पुत्री दीपा कुमारी की शादी पिछले वर्ष कटिहार जिले के नयाटोला मोफरगंज निवासी यदुनंदन साह के पुत्र नवीन कुमार साह के साथ किये थे. आरोप है कि शादी के तीन माह बाद ससुराल पक्ष एक लाख रुपये की मांग करने लगे. दीपा के ससुराल वालों ने रुपये की खातिर दीपा को प्रताड़ित करना शुरू कर दिये.
इस बीच दीपा गर्भवती हो गयी. ससुराल वालों ने दीपा का अल्ट्रासाउंड कराया और दीपा पर गर्भपात करने का दबाव बनाने लगे. पर, दीपा ने इससे इनकार कर दिया. इसको लेकर भी दीपा को ससुराल वाले प्रताड़ित करने लगे. विश्वनाथ साह ने बताया कि दीपा के ससुराल वाले पैसे के खातिर दीपा को बराबर पीटते थे. ससुराल वाले दीपा को जबरन गर्भपात की दवा खिला दिये. स्थिति नाजुक होने पर दीपा को कटिहार सदर अस्पताल में भरती कराया गया. दीपा के पिता ने ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर ने इंज्यूरी रिपोर्ट की मांग की. इस पर डॉक्टर ने जल्द इंज्यूरी रिपोर्ट देने से इनकार कर दिया. डॉक्टर ने दीपा के पिता से कहा कि इंज्यूरी रिपोर्ट पुलिस को दी जाती है और यह रिपोर्ट मेडिकल बोर्ड की बैठक होने के बाद तैयार की जाती है. मेडिकल बोर्ड में तीन चार चिकित्सक शामिल होते हैं. मेडिकल बोर्ड के निर्णय के बाद ही इंज्यूरी रिपोर्ट दी जाती है. दीपा के पिता ने डॉक्टर से कहा कि तब तो बहुत समय लग जायेगा. दीपा के पिता के जोर देने पर चिकित्सक ने रुपये की मांग की. चिकित्सक के रुपये मांगने यही ऑडियो वायरल हो गया है.
मुझे भी इस बात की जानकारी मिली है. अभी तक पीड़ित परिवार की ओर से किसी तरह की लिखित शिकायत नहीं की गयी है. यदि इस मामले में शिकायत मिलती है, तो जांच करा कर चिकित्सक के विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी.
डॉ बीएम मिश्रा, सिविल सर्जन

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें