मांग . किसानों के कर्ज माफ किये जाएं
Advertisement
बाढ़पीड़ितों की समस्याओं को लेकर माले ने दिया धरना
मांग . किसानों के कर्ज माफ किये जाएं पानापुर : प्रखंड में आयी विनाशकारी बाढ़ से प्रभावित लोगों के समक्ष उत्पन्न विभिन्न समस्याओं को लेकर भाकपा माले ने प्रखंड सह अंचल कार्यालय पर एकदिवसीय धरना दिया. धरना को संबोधित करते हुए भाकपा माले की प्रखंड कमेटी के सचिव सभापति राय ने कहा कि बाढ़पीड़ितों को […]
पानापुर : प्रखंड में आयी विनाशकारी बाढ़ से प्रभावित लोगों के समक्ष उत्पन्न विभिन्न समस्याओं को लेकर भाकपा माले ने प्रखंड सह अंचल कार्यालय पर एकदिवसीय धरना दिया. धरना को संबोधित करते हुए भाकपा माले की प्रखंड कमेटी के सचिव सभापति राय ने कहा कि बाढ़पीड़ितों को मिलने वाली सरकारी सहायता की राशि और खाद्यान्न नाकाफी है. उनकी मांग है कि प्रत्येक पीड़ित परिवार को तीन माह की अग्रिम खाद्यान्न उपलब्ध करायी जाये और अनुदान की राशि 15 हजार की जाये.
किसानों के कर्ज एवं जमीन के लगान को माफ किया जाये. बाढ़ से फसल क्षतिपूर्ति सर्वे में रसीद की बाध्यता समाप्त की जाये और इसका लाभ बटाईदार किसानों को भी दी जाये. बाढ़ से क्षतिग्रस्त मकानों का भी मुआवजा मिले एवं क्षतिग्रस्त सड़कों की मरम्मती शीघ्र करायी जाये. धरना को संबोधित करनेवालों में सभापति राय, अनुज कुमार दास, नागेंद्र प्रसाद, ललन सिंह, विजय कुमार सिंह आदि ने भी संबोधित किया. बाद में कार्यकर्ताओं ने अपनी सात सूत्री मांगों से संबंधित एक ज्ञापन प्रखंड कार्यालय को सौंपा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement