जमशेदपुर : एडीएम (विधि व्यवस्था) सुबोध कुमार ने जेल प्रशासन के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर घाघीडीह सेंट्रल जेल अौर घाटशिला जेल की सुरक्षा एवं अन्य व्यवस्था की समीक्षा की. बैठक में घाघीडीह सेंट्रल जेल के अधीक्षक सत्येंद्र चौधरी, भवन, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग, विशेष शाखा, घाटशिला जेल के पदाधिकारी मौजूद थे.
बैठक में घाघीडीह जेल के अधीक्षक ने बताया कि घाघीडीह जेल से सात कैदियों को दूसरे जेल शिफ्ट करने का आदेश था, जिसमें से दो किया जा चुका है और चार को शिफ्ट करने की प्रक्रिया चल रही है. कोर्ट की अनुमति के बाद चारों को दूसरे जेल शिफ्ट कर दिया जायेगा. बैठक में फोर्स की कमी के कारण घाटशिला जेल के तीन में से दो ही वाच टावर चालू होने की बात आयी जिस पर एसएसपी से पत्राचार कर फोर्स उपलब्ध करा कर तीसरे वाच टावर को चालू करने का निर्देश दिया गया.
बैठक में एमजीएम अस्पताल में इलाजरत कैदियों की मेडिकल रिपोर्ट प्रस्तुत की गयी अौर बताया गया कि कुछ कैदियों को इलाज के बाद पिछले दिनों वापस जेल भेज दिया गया है.