22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तैयारी : जिले में पोलियो उन्मूलन अभियान कल से

गोपालगंज : जिले में 17 सितंबर से पोलियो उन्मूलन अभियान चलेगा. शून्य से लेकर पांच साल से कम आयु के बच्चों को पोलियोरोधी दवा की दो बूंद पिलायी जायेगी. यह अभियान 17 से लेकर 23 सितंबर तक चलेगा. इसमें 17 से लेकर 21 सितंबर तक डोर-टू-डोर व चौक-चौराहों पर बच्चों को खुराक पिलायी जायेगी. वहीं […]

गोपालगंज : जिले में 17 सितंबर से पोलियो उन्मूलन अभियान चलेगा. शून्य से लेकर पांच साल से कम आयु के बच्चों को पोलियोरोधी दवा की दो बूंद पिलायी जायेगी. यह अभियान 17 से लेकर 23 सितंबर तक चलेगा. इसमें 17 से लेकर 21 सितंबर तक डोर-टू-डोर व चौक-चौराहों पर बच्चों को खुराक पिलायी जायेगी.

वहीं 22 व 23 सितंबर को छूटे हुए बच्चों को खुराक पिलायी जायेगी. इसको लेकर जिला स्वास्थ्य विभाग ने तैयारी तेज कर दी है. अभियान के तहत चार लाख पांच हजार 699 बच्चों को दो बूंद खुराक पिलायी जायेगी. कुल 1048 टीमें प्रखंडों में डोर-टू-डोर भ्रमण करेंगी. टीम में आंगनबाड़ी सेविका, सहायिका, आशा , एएनएम व ममता सहित स्वास्थ्य कर्मी शामिल रहेंगे. ये कर्मी जिले के 14 प्रखंडों व चार नगर निकायों के प्रत्येक घर में जायेंगे और निर्धारित आयु वर्ग के बच्चों को दवा पिलायेंगें. इसके अलावा 75 ट्रांजिट टीमों का गठन भी किया गया है.

इन टीमों के सदस्य बस स्टैंडों, रेलवे स्टेशनों व चौक-चौराहों पर मौजूद रहेंगे और बच्चों को दवा पिलायेंगे. इस अभियान के लिए प्रतिनियुक्त सभी कर्मियों को जिला स्वास्थ्य समिति द्वारा जरूरी ट्रेनिंग दी जा चुकी है. अभियान के पर्यवेक्षण व मॉनीटरिंग के लिए वरीय पदाधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी गयी है.
प्रखंडवार पल्स पोलियो अभियान का निर्धारित लक्ष्य
प्रखंड बच्चों की संख्या
बैकुंठपुर 33376
बरौली 30456
भोरे 28731
विजयीपुर 21100
सदर(ग्रामीण) 23668
सदर(शहरी) 17091
हथुआ 34754
कटेया 21165
कुचायकोट 48720
मांझा 32352
पंचदेवरी 15734
फुलवरिया 20313
सिधवलिया 21000
थावे 21782
उचकागांव 26845
क्या कहते हैं अधिकारी
पोलियो उन्मूलन अभियान के तहत सभी कर्मियों को ट्रेनिंग दी जा चुकी है. अभियान को लेकर तैयारी तेज कर दी गयी है. जिला स्तर से इस अभियान की मॉनीटरिंग की जा रही है.
डॉ शक्ति सिंह, डीआईओ

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें