गोपालगंज : जिले में 17 सितंबर से पोलियो उन्मूलन अभियान चलेगा. शून्य से लेकर पांच साल से कम आयु के बच्चों को पोलियोरोधी दवा की दो बूंद पिलायी जायेगी. यह अभियान 17 से लेकर 23 सितंबर तक चलेगा. इसमें 17 से लेकर 21 सितंबर तक डोर-टू-डोर व चौक-चौराहों पर बच्चों को खुराक पिलायी जायेगी.
वहीं 22 व 23 सितंबर को छूटे हुए बच्चों को खुराक पिलायी जायेगी. इसको लेकर जिला स्वास्थ्य विभाग ने तैयारी तेज कर दी है. अभियान के तहत चार लाख पांच हजार 699 बच्चों को दो बूंद खुराक पिलायी जायेगी. कुल 1048 टीमें प्रखंडों में डोर-टू-डोर भ्रमण करेंगी. टीम में आंगनबाड़ी सेविका, सहायिका, आशा , एएनएम व ममता सहित स्वास्थ्य कर्मी शामिल रहेंगे. ये कर्मी जिले के 14 प्रखंडों व चार नगर निकायों के प्रत्येक घर में जायेंगे और निर्धारित आयु वर्ग के बच्चों को दवा पिलायेंगें. इसके अलावा 75 ट्रांजिट टीमों का गठन भी किया गया है.