7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्क्रैप कारोबारी से रंगदारी मांगने में राजू गिरी व अन्य पर प्राथमिकी

अमलेश के स्वीकारोक्ति बयान के आधार पर पुलिस ने की कार्रवाई जमशेदपुर : शहर के विभिन्न कंपनियों के स्क्रैप कारोबारी से प्रतिटन रंगदारी मांगने के आरोप में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. सिदगोड़ा थाना में दारोगा ध्रव कुमार राय के बयान पर गैंगस्टर के बड़े भाई अमलेश सिंह, गाढ़ाबासा के राजू गिरी, मगध ट्रांसपोर्ट […]

अमलेश के स्वीकारोक्ति बयान के आधार पर पुलिस ने की कार्रवाई

जमशेदपुर : शहर के विभिन्न कंपनियों के स्क्रैप कारोबारी से प्रतिटन रंगदारी मांगने के आरोप में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. सिदगोड़ा थाना में दारोगा ध्रव कुमार राय के बयान पर गैंगस्टर के बड़े भाई अमलेश सिंह, गाढ़ाबासा के राजू गिरी, मगध ट्रांसपोर्ट के मालिक राजू सिंह, अमलेश का साला अमित सिंह समेत बिरसानगर हुरलुंग आस्था स्पेस के नमित चंद्र सिंह, बालीगुमा गुरुद्वारा के पास रहने वाले विजय कुमार, विनोद कुमार, सूर्या ब्लू स्कोप, रॉबिन सिंह, ब्लू स्कोप इंचार्ज मास्टर, केएम सिंह के खिलाफ स्क्रैप व्यापारियों से रंगदारी मांगने व मैनेज करने का आरोप लगाते हुए केस दर्ज किया गया है. पुलिस ने इस मामले में नमित चंद्र सिंह तथा विजय कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. वहीं अन्य आरोपियों की तलाश में जुट गयी है.
बिरसानगर में पुलिस ने की छापेमारी : अमलेश के साथियों की तलाश में पुलिस बिरसानगर के एक फ्लैट में बीती रात छापेमारी की. पुलिस के आने की भनक मिलते ही उसके साथी फ्लैट से फरार हो गये थे. छापामारी में पुलिस को कुछ भी नहीं मिला.
वहीं अमलेश के साथियों की तलाश में पुलिस की एक टीम मानगों में भी छापामारी की. हालांकि पुलिस इस संबंध में कुछ भी नहीं बता रही है.
अमलेश सिंह के बयान पर हुआ था खुलासा
भुवनेश्वर से गिरफ्तार अमलेश सिंह ने पूछताछ में सिदगोड़ा पुलिस को शहर में कंपनियों से वसूली जाने वाली रंगदारी के बारे में जानकारी दी थी. उसने पुलिस को बताया था कि उसे शहर से रंगदारी वसूलने में कौन-कौन लोग मदद करते हैं. वहीं कंपनी के अंदर गाड़ी को लाने व निकालने का काम किसके द्वारा किया जाता है. पुलिस ने जांच में पाया है कि उक्त सभी लोग अमलेश सिंह के गिरोह से जुड़कर शहर में रंगदारी वसूलने का काम कर रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें