पटना : भागलपुर में आयोजित एक रैली में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के खिलाफ टिप्पणी किये जाने को लेकर राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद और उनके छोटे बेटे व पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को भेजा गया नोटिस नहीं मिला है. मालूम हो कि बिहार राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के सदस्य उदय कांत मिश्रा ने लालू प्रसाद और तेजस्वी यादव को कानूनी नोटिस भेजते हुए उनसे माफी मांगने को कहा है. मिश्रा के वकील विनय शंकर दुबे ने शुक्रवार को बताया कि लालू प्रसाद और तेजस्वी यादव से 15 दिनों के भीतर नोटिस का जवाब देने को कहा गया है.
लालू प्रसाद और बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा है कि उन्हें अब तक कानूनी नोटिस नहीं मिला है. वहीं, राजद के प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव ने भी कहा कि उन्हें अब तक नोटिस नहीं मिला है. अगर ऐसा कोई नोटिस मिलता है, तो उस पर उचित कार्रवाई करेंगे. अधिवक्ता दुबे ने कहा कि निजी आरोप लगाने पर उन्हें माफी मांगनी चाहिए और अगर उन्होंने माफी नहीं मांगी, तो कानून की संबंधित धाराओं के तहत उनके खिलाफ मुकदमा दायर किया जायेगा. उन्होंने कहा कि करोड़ों रुपये के सृजन घोटाले के सिलसिले में उनके मुवक्किल के खिलाफ लालू ने आपत्तिजनक टिप्पणियां की थी.
यह भी पढ़ें : ईडी की याचिका पर अदालत ने मांगा मीसा भारती के CA से जवाब