22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शाहरुख संग काम कर चुकी हैं ”राजमाता शिवगामी देवी”, जानें उनके बारे में 8 दिलचस्‍प बातें…

फिल्‍म ‘बाहुबली’ में ‘राजमाता शिवगामी देवी’ का किरदार निभाकर मशहूर हुई अभिनेत्री राम्‍या कृष्‍णन आज अपना 47वां जन्‍मदिन मना रही हैं. राम्‍या कृष्‍णन का जन्‍म 15 सितंबर 1970 को चेन्‍नई में हुआ था. राम्‍या ने अभी तक लगभग 200 से ज्‍यादा फिल्‍मों मे काम किया है, लेकिन जो प्रसिद्धि उन्‍हें ‘बाहुबली’ से मिली वह कोई […]

फिल्‍म ‘बाहुबली’ में ‘राजमाता शिवगामी देवी’ का किरदार निभाकर मशहूर हुई अभिनेत्री राम्‍या कृष्‍णन आज अपना 47वां जन्‍मदिन मना रही हैं. राम्‍या कृष्‍णन का जन्‍म 15 सितंबर 1970 को चेन्‍नई में हुआ था. राम्‍या ने अभी तक लगभग 200 से ज्‍यादा फिल्‍मों मे काम किया है, लेकिन जो प्रसिद्धि उन्‍हें ‘बाहुबली’ से मिली वह कोई और फिल्‍म नहीं दिला पाई. फिल्‍म में एक उन्‍होंने अपनी दमदार डायलॉग डिलीवरी और शानदार अदाकारी से दर्शकों का खूब दिल जीता. आलम यह है कि हर कोई अब उन्‍हें राजमाता के किरदार से पहचानता है. राम्‍या भले की ‘बाहुबली’ के बाद ज्‍यादा लाइमलाइट में आई हैं, लेकिन उन्‍होंने बॉलीवुड के कई बड़े स्‍टार्स के साथ काम किया है. जानें उनके बारे में ये 10 दिलचस्‍प बातें…

1. राम्या ने अपने सिने करियर की शुरुआत मलयाली भाषा की फिल्म ‘नेराम पुलरमबोल’ से की थी. इस समय वह सिर्फ 13 साल की थीं. लेकिन कुछ कारणों से उनकी यह फिल्म 1986 में रिलीज की गई. इससे पहले साल 1985 में उनकी फिल्म ‘वेल्लई मानसु’ रिलीज कर दी गई थी.

2. राम्‍या दक्षिण फिल्‍मों का एक जाना-माना नाम है. उन्‍होंने हिंदी फिल्‍मों में भी काम किया. उन्‍होंने साल 1988 को आई फिल्‍म ‘दयावान’ से बॉलीवुड में कदम रखा था. फिल्‍म में विनोद खन्‍ना और माधुरी दीक्षित मुख्‍य भूमिका में थे. हालांकि इस फिल्‍म से राम्‍या को कोई खास पहचान नहीं मिली.

3. राम्‍या ने शाहरुख के साथ फिल्‍म ‘चाहत’ में काम किया था. इस फिल्‍म में पूजा भट्ट भी मुख्‍य भूमिका में थीं. फिल्‍म में राम्‍या के शानदार किरदार से दर्शकों का दिल जीता था. इस फिल्म की गाना ‘दिल की तनहाई’ सुपरहिट रहा था.

4. राम्‍या साल 1998 में आई फिल्‍म ‘बड़े मियां छोटे मियां’ में अमिताभ बच्‍चन संग रोमांस करती नजर आई थीं. फिल्‍म में गोविंदा और रवीना टंडन भी मुख्‍य भूमिका में थे. वे विनोद खन्‍ना के साथ फिल्‍म ‘परंपरा’ में दिखी थी. दोनों की शानदार कैमेस्‍ट्री लोगों को पसंद आई थी.

5. राम्‍या गोविंदा के साथ ‘बनारसी बाबू’ में नजर आई थीं. फिल्‍म का निर्देशन डेविड धवन ने किया था. ये फिल्म 1997 में रिलीज हुई थी. फिल्म का गाना ‘सन सना सन साय-साय’ सुपरहिट हुआ था.

6. राम्‍या ने न सिर्फ फिल्‍मों में काम किया बल्कि उन्‍होंने सीरीयल्‍स में भी काम किया. वे साउथ के ‘थंगम’, ‘राजकुमारी’, ‘वंसम’ और ‘कालसम’ जैसे धारावाहिकों में नजर आ चुकी हैं. इसके अलावा वह बच्चों के लोकप्रिय हिन्दी शो ‘शक्तिमान’ में नजर आई थीं.

7. यह बात कम ही लोग जानते हैं कि फिल्‍म ‘बाहुबली’ में ‘राजमाता शिवगामी देवी’ का किरदार श्रीदेवी को अप्रोच किया गया था. लेकिन किसी वजह से उन्‍होंन इस फिल्‍म में काम करने से मना कर दिया. जिसके बाद यह किरदार राम्‍या कृष्‍णन का दिया गया. उन्‍होंने इस किरदार को इतनी खूबसूरती से निभाया कि सब इनके अभिनय के कायल हो गये.

8. राम्‍या ने तेलुगु फिल्म डायरेक्टर कृष्णा वामसी से 12 जून 2003 को शादी की. दोनों का एक बेटा है, जिसका नाम ऋत्विक है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें