वहीं करीब 10-12 नक्सली ठहरे थे. अभियान में सोनुवा पुलिस, सीआरपीएफ-60 बटालियन, कोबरा-203 व 209 बटालियन के सौ से अधिक जवान शामिल थे. जवानों के सर्च अभियान में मुठभेड़ स्थल पर कुछ चूल्हा सहित अन्य सामान मिले हैं.
पुलिस के अनुसार नक्सली जीवन कंडुलना का दस्ता किसी घटना को अंजाम देने की तैयारी में था. इसकी सूचना पर जवान तीन दिनों से क्षेत्र में सर्च अभियान चला रहे थे. गुरुवार की सुबह रंजरोकोचा पहाड़ी पर कोबरा जवान व नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई. मुठभेड़ की सूचना पर एसपी अनीश गुप्ता व सीआरपीएफ 60 बटालियन के कमाडेंट पीसी गुप्ता सोनुवा थाना पहुंचे और घटना की जानकारी ली. मौके पर डीएसपी सकलदेव राम व इंस्पेक्टर आनंद नेम्हस मिंज उपस्थित थे. एसपी अनीश गुप्ता ने बताया कि नक्सलियों के खिलाफ अभियान जारी रहेगा.