25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोबरा से हुई मुठभेड़ कई नक्सली घायल

सोनुवा: सोनुवा थानांतर्गत नाचालदा व करंबा गांव के पास रंजरोकोचा पहाड़ी पर गुरुवार की सुबह छह बजे कोबरा जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई. इसमें कुछ नक्सली के घायल होने की बात आ रही है. हालांकि नक्सली जंगल की ओर भाग गये. जानकारी के अनुसार जंगल में भाकपा (माओवादी) कमांडर जीवन कंडुलना, सुरेश मुंडा […]

सोनुवा: सोनुवा थानांतर्गत नाचालदा व करंबा गांव के पास रंजरोकोचा पहाड़ी पर गुरुवार की सुबह छह बजे कोबरा जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई. इसमें कुछ नक्सली के घायल होने की बात आ रही है. हालांकि नक्सली जंगल की ओर भाग गये. जानकारी के अनुसार जंगल में भाकपा (माओवादी) कमांडर जीवन कंडुलना, सुरेश मुंडा व प्रयाग अपने दस्ता के साथ वहां ठहरा था.

वहीं करीब 10-12 नक्सली ठहरे थे. अभियान में सोनुवा पुलिस, सीआरपीएफ-60 बटालियन, कोबरा-203 व 209 बटालियन के सौ से अधिक जवान शामिल थे. जवानों के सर्च अभियान में मुठभेड़ स्थल पर कुछ चूल्हा सहित अन्य सामान मिले हैं.

पुलिस के अनुसार नक्सली जीवन कंडुलना का दस्ता किसी घटना को अंजाम देने की तैयारी में था. इसकी सूचना पर जवान तीन दिनों से क्षेत्र में सर्च अभियान चला रहे थे. गुरुवार की सुबह रंजरोकोचा पहाड़ी पर कोबरा जवान व नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई. मुठभेड़ की सूचना पर एसपी अनीश गुप्ता व सीआरपीएफ 60 बटालियन के कमाडेंट पीसी गुप्ता सोनुवा थाना पहुंचे और घटना की जानकारी ली. मौके पर डीएसपी सकलदेव राम व इंस्पेक्टर आनंद नेम्हस मिंज उपस्थित थे. एसपी अनीश गुप्ता ने बताया कि नक्सलियों के खिलाफ अभियान जारी रहेगा.

गोलियों की तड़तड़ाहट सुन जंगल से भागे ग्रामीण : लोंजो के समीप गोलियों की तड़तड़ाहट सुन सुबह जंगल में लकड़ी काटने जा रहे ग्रामीण भय से वापस गांव लौट गये. एक ग्रामीण ने बताया कि जंगल से गोलियों की आवाज आ रही थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें