22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्राॅपर्टी डीलर की हत्या पर बवाल

वारदात. पांच घंटे तक होता रहा हंगामा, पुिलस ने छोड़े आंसू गैस के गोले रुपये के लेन-देन के विवाद में मनुआपुल थाने के गुरवलिया निवासी प्राॅपर्टी डीलर भुटाई राम की बुधवार की देर शाम गला रेत कर हत्या कर दी गयी. इस घटना से आक्रोशित लोगों ने गुरुवार को बेतिया-लौरिया मुख्य मार्ग एनएच 28बी पर […]

वारदात. पांच घंटे तक होता रहा हंगामा, पुिलस ने छोड़े आंसू गैस के गोले

रुपये के लेन-देन के विवाद में मनुआपुल थाने के गुरवलिया निवासी प्राॅपर्टी डीलर भुटाई राम की बुधवार की देर शाम गला रेत कर हत्या कर दी गयी. इस घटना से आक्रोशित लोगों ने गुरुवार को बेतिया-लौरिया मुख्य मार्ग एनएच 28बी पर शव रख जम कर हंगामा किया.
बेतिया : मनुआपुल थाने के गुरवलिया निवासी प्राॅपर्टी डीलर भुटाई राम की गला रेत कर हत्या के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने गुरुवार को बेतिया-लौरिया मुख्य मार्ग एनएच 28बी पर शव रख जम कर बवाल किया.
इधर, जाम की सूचना पर पहुंची पुलिस पर आक्रोशित भीड़ ने पत्थरबाजी शुरू कर दी. इसमें बानुछापर ओपी प्रभारी याकूब अंसारी सहित आधा दर्जन पुलिस जवान घायल हो गये. बाद में तैयारी के साथ पहुंची पुलिस ने आक्रोशित भीड़ पर छह राउंड आंसू गैस के गोले छोड़े. करीब पांच घंटे के हंगामा के बाद पुलिस ने हालात को नियंत्रित किया. मौके से पुलिस ने एक युवक को हिरासत में लिया है. तनाव को देखते हुए सदर एसडीएम सुनील कुमार, एसडीपीओ संजय कुमार झा सहित करीब आधा दर्जन थानों की पुलिस घटनास्थल पर कैंप कर रही है.
जानकारी के अनुसार, मनुआपुल पुलिस को बुधवार की देर शाम आठ बजे सूचना मिली थी कि खून से लथपथ एक युवक की लाश गुरवलिया कचहरी टोला मदरसा के समीप एक धान के खेत में पड़ी हुई है. मनुआपुल थाने के दारोगा कृष्ण कुमार सिंह, विवेकानंद सिंह दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे व शव को कब्जे में ले लिया. स्थानीय चौकीदार दिनेश यादव से शव की पहचान करायी गयी. चौकीदार ने शव की पहचान गुरवलिया पांडेय टोला निवासी प्राॅपर्टी डीलर भुटाई राम के रूप में की. पुलिस पदाधिकारियों ने रात में ही सूचना भुटाई के परिजनों को दी. सूचना पर पहुंचे पत्नी ज्ञांति देवी, भाई व परिजन एमजेके अस्पताल पहुंचे. पुलिस शव को पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दी. इधर, गुरुवार
प्राॅपर्टी डीलर की
की सुबह सैकड़ों की संख्या में लोग शव के साथ सड़क पर पहुंचे और गुरवलिया के समीप सड़क जाम करते हुए हंगामा शुरू कर दिया. आक्रोशित ग्रामीण हत्यारे से 10 कठ्ठा जमीन मृतक भुटाई के परिजनों के नाम रजिस्ट्री कराने की मांग करने लगे. जाम की सूचना पर इंस्पेक्टर अमानुल्लाह ने आक्रोशित लोगों से कहा कि जमीन पुलिस रजिस्ट्री नहीं करा सकती है. पुलिस सरकार से मुआवजा दिलाने के लिए प्रस्ताव भेजेगी. इस पर ग्रामीणों का गुस्सा भड़क गया.
लुकार जला कर भांजने लगे. जाम हटाने गयी पुलिस पर लाठी-डंडे से महिला, पुरुष व बच्चों ने हमला कर दिया. उसके बाद ग्रामीण घरों पर चढ़ कर पत्थरबाजी करने लगे. ग्रामीणों के विरोध के कारण पुलिस को पीछे हटाना पड़ा. बाद में स्थिति को नियंत्रण करने के लिए पुलिस को छह राउंड आंसू गैस के गोले छोडने पड़े. इसके बाद भीड़ को नियंत्रित किया जा सका.
मनुआपुल थाने के गुरवलिया का मामला
बेतिया-लौरिया एनएच-28 बी पर शव रख ग्रामीणों ने जाम की सड़क
आक्रोशित ग्रामीण हत्यारोपित से 10 कठ्ठा जमीन मृतक की पत्नी के नाम पर रजिस्ट्री कराने की कर रहे थे मांग
जाम हटाने गयी पुलिस पर ग्रामीणों ने पत्थर फेंके, भीड़ का गुस्सा देख भाग खड़ी हुई पुलिस
बुधवार की रात की गुरवलिया कचहरी टोला मदरसा के समीप धान के खेत में खून से लथपथ मिला था प्राॅपर्टी डीलर का शव
पैसे के लेन-देन के विवाद में दिया घटना को अंजाम
गुड्डू व भुटाई के बीच थी तनातनी, आरोपित गिरफ्तार
मृतक के भाई दुलारचंद राम ने पुलिस को बताया कि गुरवलिया कचहरी टोले के गुड्डू मियां उर्फ नेयाज ने उसके भाई भुटाई राम की हत्या की है. गुड्डु व भुटाई के बीच काफी दिनों से तनातनी थी. बकौल दुलारचंद उसका भाई भुटाई राम प्राॅपर्टी डीलिंग का काम करता था. गुड्डू से 60 हजार रुपये के लेन-देन व एक जमीन के कमीशन को लेकर विवाद चल रहा था. इसलिए गुड्डू ने उसकी गला रेत कर हत्या कर दी. इधर, पुलिस ने मामले में छापेमारी कर गुड्डू मियां उर्फ नेयाज को जोकहा से गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने मृतक की बाइक भी जोकहां करबला के समीप से बरामद कर ली है.
आधा दर्जन थानों की पुलिस मौके पर तैनात
इधर, तनाव को देखते हुए मौके पर चनपटिया थानाध्यक्ष राजेश कुमार झा, योगापट्टी थानाध्यक्ष विवेक कुमार जायसवाल, बैरिया थानाध्यक्ष विजय कुमार यादव, शनिचरी थानाध्यक्ष रत्नेश कुमार वर्मा, सरिसिया ओपी प्रभारी किरण शंकर व श्रीनगर थानाध्यक्ष सहित भारी संख्या में पुलिस जवान को तैनात कर दिया गया है. घटना को लेकर पूरे गांव में तनाव है. फिलहाल पुलिस स्थिति नियंत्रण में होने का दावा कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें