धालभूमगढ़ : धालभूमगढ़ थानांतर्गत एनएच 33 से रावताड़ा सड़क पर गुरुवार को तेज रफ्तार से आ रही बाइक अनियंत्रित होकर एक पेड़ से टकरा गयी.
Advertisement
सड़क किनारे पेड़ से टकरायी बाइक, मौत
धालभूमगढ़ : धालभूमगढ़ थानांतर्गत एनएच 33 से रावताड़ा सड़क पर गुरुवार को तेज रफ्तार से आ रही बाइक अनियंत्रित होकर एक पेड़ से टकरा गयी. घटना में बाइक सवार सुकलाल सोरेन (27) की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. मृतक की शिनाख्त धालभूमगढ़ थानांतर्गत देड़ांग गांव के निवासी के रूप में हुई. सूचना पाकर पहुंची […]
घटना में बाइक सवार सुकलाल सोरेन (27) की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. मृतक की शिनाख्त धालभूमगढ़ थानांतर्गत देड़ांग गांव के निवासी के रूप में हुई. सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त बाइक जब्त कर लिया. वहीं शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
जानकारी के अनुसार सुकलाल किसी काम से रावताड़ा गया था.
वहां से अपने गांव देड़ांग बाइक (जेएच05 वाई 2265) से लौट रहा था. बाइक की रफ्तार इतनी तेज थी कि गड्ढे में पड़ने से बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से टकरा गयी. घटनास्थल पर ही सुकलाल ने दम तोड़ दिया. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने मृतक की जेब से मिले पहचान पत्र से उसकी पहचान की. इसके बाद परिजनों को जानकारी दी गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement