10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जबरन चंदा पर कार्रवाई तैयारी. लाइसेंस निर्गत करने से पूर्व विसर्जन व रूट चार्ट अनिवार्य

डुमरा : जिले में शांति व सौहार्दपूर्ण वातावरण में दशहरा व मुहर्रम के त्योहार को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने को लेकर जिला प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी है. समाहरणालय कक्ष में गुरुवार को डीएम राजीव रौशन व एसपी हरी प्रसाद एस ने संयुक्त रूप से बैठक की, जिसमें जिसमें त्योहार के मद्देनजर असामाजिक […]

डुमरा : जिले में शांति व सौहार्दपूर्ण वातावरण में दशहरा व मुहर्रम के त्योहार को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने को लेकर जिला प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी है.

समाहरणालय कक्ष में गुरुवार को डीएम राजीव रौशन व एसपी हरी प्रसाद एस ने संयुक्त रूप से बैठक की, जिसमें जिसमें त्योहार के मद्देनजर असामाजिक तत्वों पर पैनी नजर रखने व डीजे के प्रयोग पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगाने का निर्देश दिया. वहीं, सभी थानाध्यक्षों को निरोधात्मक कार्रवाई के तहत प्रस्ताव भेजने का निर्देश दिया गया.
लाइसेंस लेना अनिवार्य : बताया गया कि दुर्गापूजा व मुहर्रम को लेकर समितियों को संबंधित थाना से लाइसेंस लेना अनिवार्य है. इसके लिए पूजा समिति व जुलूस के अध्यक्ष, सचिव समेत सभी सदस्यों के नाम, पता व मोबाइल नंबर के साथ फोटो देना होगा.
वहीं, लाउडस्पीकर के प्रयोग के लिए संबंधित एसडीओ से अनुमति प्राप्त करना होगा. बगैर अनुमति के लाउड स्पीकर बजाने वालों का बाजा जब्त कर उनके विरुद्ध विधि सम्मत कार्रवाई की जायेगी. सभी थानाध्यक्षों को संबंधित थाना क्षेत्रों में दशहरा व मुहर्रम को लेकर जबरन चंदा वसूली पर नजर रखने का निर्देश दिया गया है. कहा, ऐसे करने वालों पर कानूनी कार्रवाई की जायेगी. डीएम ने सभी बीडीओ व सीओ को निर्देश दिया कि लाइसेंस निर्गत से पूर्व विसर्जन व जुलूस का रूटचार्ट का निर्धारण अनिवार्य है.
शहर में यातायात को सुचारु रखने की जिम्मेवारी एसडीओ व एसडीपीओ को दिया गया. कहा गया कि वे दोनों संयुक्त रूप से रूट निर्धारित करेंगे. अफवाह फैलाने वाले को चिह्नित कर कार्रवाई करने के साथ ही मुखिया व वार्ड सदस्य को दंडाधिकारी का अधिकार देने का निर्णय लिया गया. गत वर्ष सोनबरसा, नानपुर, बथनाहा व रीगा में उत्पन्न समस्या को लेकर पहले से ही अवांछित तत्वों की पहचान कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया. बिजली विभाग, नगर निकाय, स्वास्थ्य विभाग के पदाधिकारियों व सभी नोडल अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिया गया. वहीं, पूजा से पूर्व खाद्यान्न वितरण का निर्देश भी दिया गया. मौके पर डीडीसी राशिद आलम सहित सभी एसडीओ, एसडीपीओ, नोडल अधिकारी, बीडीओ, सीओ व थानाध्यक्ष समेत अन्य मौजूद थे.
शांति के साथ पर्व मनाने का निर्णय: सोनबरसा . प्रखंड के मढ़िया पंचायत के यमुआहा गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय में बीडीओ कामिनी देवी की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक हुई. जिसमें दुर्गा पूजा व मुहर्रम पर्व शांति व सद्भाव के साथ मनाने का निर्णय लिया गया.
बैठक में जुलूस में हरवे-हथियार का उपयोग नहीं करने की चेतावनी दी गयी. मौके पर प्रमुख ब्रजेश कुमार, उप प्रमुख जय किशोर साह उर्फ ललित, मुखिया वीरेंद्र कुमार, पैक्स अध्यक्ष किरपत महतो, मनचित साह, वैधनाथ गुप्ता, मो जिलानी, हकीम अंसारी व मो मोस्तकीम सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें