17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नगर व मुफस्सिल थाने को मिले आठ नये सेक्टर मोबाइल

समस्तीपुर : नगर व मुफस्सिल थाने में आठ सेक्टर मोबाइल की प्रतिनियुक्ति की गयी है. वहीं ताजपुर में एक हवलदार को भेजा गया है. पुलिस अधीक्षक दीपक रंजन ने गुरुवार को दोनों थाने में सेक्टर दस्ते की प्रतिनियुक्ति करते हुए अविलंब योगदान समर्पित करने का निर्देश दिया है. नगर थाने में सिपाही नंबर 534 चंदन […]

समस्तीपुर : नगर व मुफस्सिल थाने में आठ सेक्टर मोबाइल की प्रतिनियुक्ति की गयी है. वहीं ताजपुर में एक हवलदार को भेजा गया है. पुलिस अधीक्षक दीपक रंजन ने गुरुवार को दोनों थाने में सेक्टर दस्ते की प्रतिनियुक्ति करते हुए अविलंब योगदान समर्पित करने का निर्देश दिया है. नगर थाने में सिपाही नंबर 534 चंदन कुमार को पुलिस केंद्र से नगर थाना, सिपाही नंबर 77 रणविजय कुमार को पुलिस केंद्र से नगर थाना, सिपाही नंबर 851 सुनील कुमार को दलसिंहसराय थाना रिजर्व गार्ड से नगर थाना व सिपाही नंबर 798 चंदन कुमार को जन शिकायत कोषांग से मुफस्सिल थाना भेजा गया है.

इसी तरह सिपाही नंबर 435 राज कपूर साह को सदर डीएसपी आवास गार्ड से मुफस्सिल, सिपाही नंबर 134 हरेराम यादव को दलसिंहसराय थाना गार्ड से मुफस्सिल थाना, सिपाही नंबर 557 शशि कुमार को मोहनपुर ओपी से मुफस्सिल थाना में पदस्थापित किया गया है. वहीं सिपाही नंबर 739 विकास कुमार चौधरी को पुलिस केंद्र से पटोरी थाना भेजा गया है. हवलदार अजय पासवान को पुलिस केंद्र से ताजपुर थाना में पदस्थापित किया गया है. बता दें कि 29 अगस्त को पुलिस अधीक्षक द्वारा जिले के सभी सेक्टर मोबाइल को इधर-से-उधर किया गया था. इसमें नगर व मुफस्सिल में सेक्टर मोबाइल में तैनात हुए पुलिसकर्मियों को बाइक चलाने नहीं आने के कारण इनकी प्रतिनियुक्ति की गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें