पांच को पुलिस ने दबोचा
पांच मोबाइल फोन सहित कई कागजात बरामद
बिहारशरीफ : नालंदा पुलिस ने बुधवार को एक शातिर ठगों के बड़े गैंग का खुलासा किया है. पुलिस को यह कामयाबी जिले के मानुपर थाना क्षेत्र के धनुकी गांव से मिली. पुलिस ने उक्त स्थान पर छापेमारी करके शातिर ठग के पांच शातिरों को गिरफ्तार कर लिया. उक्त बातों की जानकारी नालंदा के पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार पोरिका ने आयोजित प्रेसवार्ता में कही. एसपी ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी मानपुर थाना क्षेत्र के धनुकी गांव से कुछ शातिर ठग मोबाइल फोन पर दूसरों को लॉटरी में लग्जरी गाड़ी फंसने की बात कह पैसे की मांग कर रहे हैं. इस संबंध में पूर्व में भी कई लोगों द्वारा शिकायत दर्ज करायी गयी थी.
प्रेसवार्ता में बोलते हुए एसपी ने कहा कि ठगों की गिरफ्तारी को लेकर मानपुर थानाध्यक्ष अमरेश कुमार सिंह के नेतृत्व में एक छापेमारी टीम का गठन किया गया है. टीम द्वारा उक्त स्थान पर छापेमारी कर मौके से पांच युवकों को मोबाइल पर ठगी करते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया. तालाशी के दौरान पांचों के पास से सिम लोडेड पांच मोबाइल फोन, मोबाइल डाटा व एक रजिस्टर बरामद किया है. जब्त रजिस्टर में कई लोगों के नाम व मोबाइल नंबर अंकित थे. गिरफ्तार होने वालों में मानपुर थाना क्षेत्र के धनुकी गांव निवासी शंकर प्रसाद के पुत्र सुधीर कुमार उर्फ कारू, बालेश्वर प्रसदा के पुत्र दिशु कुमार उर्फ सूरज, शिव महतो के पुत्र नरेश महतो, सहदेव पासवान के पुत्र शुभम उर्फ पंकज कुमार व सुरेश पासवान के पुत्र अमिताभ उर्फ भानू पासवान शामिल हैं. एसपी ने बताया कि गिरफ्तार पांचों अभियुक्तों ने अपने स्वीकारोक्ति बयान में अपना गुनाह कबूल किया है. अभियुक्तों ने पुलिस को बताया है कि वह काफी दिनों से मोबाइल पर ठगी का काम करते आ रहे हैं. प्रेसवार्ता में एसपी ने बताया कि गिरफ्तार पांचों अभियुक्तों से इस संबंध में विशेष पूछताछ की जा रही है. इस मामले में अभी और गिरफ्तारियां होनी हैं. छापेमारी टीम में मानपुर थानाध्यक्ष के अलावा मानपुर थाने के सहायक दारोगा सुबोध राणा, उमेश यादव, डीपीसी मो शमीम, सिपाही संतोष कुमार, दिनेश कुमार दिनकर व गुलाबचंद मंडल शामिल थे.