आरा : रेलवे बोर्ड द्वारा अब नयी समय-सारणी की घोषणा आगामी 15 अक्तूबर को की जायेगी. पूर्व मध्य रेलवे के सीपीआरओ राजेश कुमार ने बताया कि पुरानी समय सारिणी 14 अक्तूबर तक मान्य रहेगी. पूर्व में एक जुलाई को नयी समय सारिणी घोषित की जाती थी, लेकिन वर्तमान की सरकार आने के बाद एक अक्तूबर को घोषित की जाती थी.
इस साल 15 अक्तूबर को प्रकाशित की जायेगी. सूत्र बताते हैं कि ट्रेनों की टाइम टेबल को लेकर मंथन किया जा रहा है. कई जोनों के अधिकारियों ने एक अक्तूबर तक पूरी रिपोर्ट देने में असमर्थता जाहिर की है. इसी वजह से टाइम को आगे बढ़ाया जा रहा है.