पटना : राजद नेताओं के ऊपर जदयू की ओर से लगातार हमला जारी है. जदयू के प्रवक्ता नीरज कुमार ने राजद नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव पर एक बार फिर हमला बोला है. नीरज कुमार ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि तेजस्वी यादव को बंगले की जिद और परंपरा की बात नहीं करनी चाहिए. नीरज कुमार ने कहा कि विभिन्न कारणों से अगर उस पूल में कोई है तो परंपरा का हिस्सा है, उन लोगों पर इनकी तरह संपत्ति संग्रह का आरोप थोड़े ही लगा था, कोई दागी था क्या?
नीरज कुमार ने कहा कि तेजस्वी आप दागी हैं राजनीति में आप पर घिनौने किस्म के आरोप हैं. आप अकेले हैं, एकाकी परिवार हैं और जहां पूर्व मुख्यमंत्री का आवास है वहां आपके अभिभावक माँ-पिता हैं ही, उनके साथ रहिए तो नियंत्रित रहियेगा, अनुशासन में रहियेगा. इसलिए मेरा सलाह है कि मकान कीजिद मत करिए. न्याय प्रक्रिया में जो आरोप लगे हैं उसपर गंभीरता पूर्वक मनन-मंथन करते हुए जब तक बचने का राह है, उसी कार्य में लगे रहिए. जनता की अदालत में जाना या मकान की जिद करना और राजनीति का एजेंडा तय करना मान्यवर तेजस्वी यादव जी, आपके बस की बात नहीं इसलिए हठधर्मिता ना पालें.
यह भी पढ़ें-
VIDEO : लालू को जदयू ने दिया हाइ लेबल ‘एंटीबायोटिक’, नीतीश को टेबलेट देने वाली बात पर गरमायी राजनीति