पटना : कभी एसपी वर्मा रोड में चार कट्ठे में बने एक आलीशान मकान में रहनेवाले 94 साल के गिरधारी लाल भूटानी को उनके ही बेटों ने घर से निकाल दिया है, जिसके बाद वह अपनी बेटी सुदेश मनचंदा के साथ रहते हैं. इनका नाम कभी बड़े बिजनेस मैन के रूप में लिया जाता था और आज उनके ही बेटों ने उन्हें घर से निकाल दिया है.
श्री भूटानी ने बताया कि छोटे बेटे अशोक कुमार की बेईमानी व लालच के कारण वे घर से बाहर हुए हैं. हमने मकान को दो हिस्सों में बांट कर नीचे का फ्लोर छोटे बेटे के नाम कर दिया था. बाकी फर्स्ट फ्लोर पर खुद रहते थे. जब मैं कुछ दिनों के लिए दिल्ली गया, तो अशोक ने मकान के ऑरिजनल पेपर चुरा लिये और फर्जी हस्ताक्षर कर खुद पूरे मकान का मालिक बन बैठा. अभी हम बेटी के साथ रहते हैं.