7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रद्युम्न की मौत से अभिभावकों में सुरक्षा की सता रही चिंता

बेनीपट्टी : हरियाणा के गुरुग्राम में मधुबनी के पंडौल निवासी प्रद्युम्न की मौत से अनुमंडल प्रक्षेत्र के अभिभावकों में अपने बच्चों की सुरक्षा को लेकर चिंता सताने लगी है. गुरुग्राम के रेयान इंटरनेशनल स्कूल में हुई घटना से न केवल हरियाणा जैसे प्रांत को ही बल्कि संपूर्ण देश के अभिभावकों में सिहरन पैदा कर दी […]

बेनीपट्टी : हरियाणा के गुरुग्राम में मधुबनी के पंडौल निवासी प्रद्युम्न की मौत से अनुमंडल प्रक्षेत्र के अभिभावकों में अपने बच्चों की सुरक्षा को लेकर चिंता सताने लगी है. गुरुग्राम के रेयान इंटरनेशनल स्कूल में हुई घटना से न केवल हरियाणा जैसे प्रांत को ही बल्कि संपूर्ण देश के अभिभावकों में सिहरन पैदा कर दी है. अधिकांश अभिभावक अपने बच्चों की सुरक्षा को लेकर चिंतित नजर आने लगे हैं. अब जब तक बच्चे सकुशल अपने घर नहीं पहुंच जाते हैं, तब तक अभिभावकों को जान में जान नहीं नजर आती है.

कई अभिभावकों ने फिलहाल विद्यालय जाने पर तत्काल रोक ही लगा रखी है, पर अपने बच्चे के भविष्य की चिंता भी उसे सताने लगी है. दूर-दराज विद्यालय में पढ़ रहे बच्चों के माता-पिता को तो अब सांस ही अटकती महसूस हो रही है. वे हर रोज कई बार फोन कर अपने बच्चों की सकुशल पूछ रहे हैं. मानों उन्हें विश्वास ही नहीं हो पा रहा है कि उनके बच्चे सकुशल हैं. इस विभत्स घटना पर कई प्रबुद्धजनों व अभिभावकों ने अपनी प्रतिक्रिया कुछ यूं प्रकार से दी है.

मुखिया अजीत पासवान ने कहा कि गुरुग्राम के नामचीन विद्यालयों में जब इस तरह की निर्दयतापूर्ण घटनायें घटित हो रही हैं, तो अब बच्चे अपने आप को कहां सहज और सुरक्षित महसूस कर रहे हैं. कुछ असामाजिक तत्वों ने शिक्षा मंदिर को कलंकित करने का काम किया है. इस तरह के घटना को अंजाम देनेवालों को सरकार कड़ी से कड़ी सजा सुनिश्चित कर अभिभावकों में विश्वास बहाल करें.
साधनसेवी आशीष कुमार झा कहते हैं कि कुछ चंद लोगों के कारण विद्यालय की छवि धूमिल हुई है. इस तरह की घटनाओं की जितनी निंदा की जाये कम ही होगी. हम विद्यालय परिवार के सभी सदस्य मृतक के प्रति गहरी शोक संवेदना प्रकट कर रहे हैं. सरकार से मांग करते हैं कि ऐसे घिनौने तत्वों को आजीवन कारावास की सजा देना सुनिश्चित करें.
पूर्व मुखिया रामनंदन साहु ने कहा कि शिक्षा के मंदिर में इस तरह की घटना को अंजाम देनेवाले को असामाजिक तत्वों की पहचान कर कड़ी से कड़ी सजा मुकर्रर करें. ये घटना न केवल पंडौल को ही बल्कि पूरे मधुबनी जिले को झकझोर कर रख दिया है. इससे अब हर अभिभावकों में अपने बच्चों की सुरक्षा को ले चिंता बढ़ने लगी है. ऐसे अपराधी किसी भी सूरत में बख्शे न जाये. हरियाणा की खट्टर सरकार को त्याग पत्र दे देना चाहिए.
पंसस संतोष कुमार चौधरी ने कहा कि जिसने यह कृत्य किया भगवान उसे कभी माफ नहीं करेंगे. भगवान उस मृत बच्चे की आत्मा को शांति प्रदान करें. हरियाणा के जब प्रसिद्ध विद्यालय में अपराधी इस तरह की वरदात को अंजाम दे जाते हैं, तो वहां के आम आदमी की क्या हालत होगी ये तो भगवान ही जानें. सरकार उसके परिजनों को न्याय दिलाना सुनिश्चित करें.
जिप सदस्य श्रवण यादव ने कहा कि इस घटना ने सभी अभिभावकों को सकते में डाल दिया है. इससे सभी अभिभावकों को भी सीख लेनी चाहिए और अपने बच्चों की सुरक्षा के प्रति सदैव गंभीर रहने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि खासकर हरियाणा जैसे राज्यों में अच्छे दिन तो कतई नहीं कहे जा सकते. वहां एक के बाद एक वारदातें सामने आ रही है. वहां की सरकार पूरी तरह निठली साबित हो रही है. हम मृतक के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं और ईश्वर से प्रार्थना करते हैं कि उसके परिजनों को पीड़ा सहन करने की शक्ति दें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें