गम्हरिया : थाना क्षेत्र के जीवछपुर गांव में बुधवार को थानाध्यक्ष राजेश कुमार टू ने छापेमारी कर शंकर यादव के घर अवैध शराब का जखीरा बरामद किया. गुप्त सूचना के आधार पर थानाध्यक्ष सदल बल के साथ जीवछपुर निवासी शंकर के घर पुलिस ने जब छापेमारी शुरू किया, तो विदेशी शराब 100 बोतल, देसी कट्टा, एक कारतूस व एक कार बरामद किया.
ग्रामीणों ने बताया कि हाल ही में शराब का काम करने के लिए गाड़ी एक लाख रुपये में खरीदा था और पुलिस के द्वारा शंकर को पकड़ने की छापेमेरी की जा रही है. प्रेस वार्ता करते एसपी राजेश कुमार ने बताया कि कोई भी शराब शराब माफियाओं को बख्शा नहीं जायेगा. शराब को लेकर जगह-जगह छापेमारी की जा रही है. थानाध्यक्ष राजेश कुमार टू ने बताया कि गुप्त सूचना मिल रही है कि शराब कारोबारियों के तार दूसरे जिले के कारोबारियों से जुड़े हैं. चाहे जो भी हो किसी को बख्शा नहीं जायेगा.