चाकुलिया : झाड़ग्राम-चंद्रपुरा इएमयू लोकल ट्रेन बुधवार की सुबह जैसे ही चाकुलिया स्टेशन पर पहुंची. ट्रेन के ब्रेक में खराबी आ गयी. इसकी सूचना तुरंत रेलवे अधिकारियों को दी गयी. सूचना पाकर रेलवे के इंजीनियर व अधिकारी पहुंचे. ट्रेन की जांच के बाद माइक से घोषणा की गयी कि ट्रेन आज आगे नहीं जा सकेगी. इसेक बाद यात्री ट्रेन से उतरकर जैसे-तैसे अपने गंतव्य के लिए रवाना हो गये. रेल कर्मियों के मुताबिक ट्रेन के ब्रेक फंसने के कारण ट्रेन चाकुलिया में खड़ी रही.
शाम करीब आठ बजे ट्रेन को दुरुस्त कर वापस झाड़ग्राम की ओर रवाना कर दिया गया.