15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कल से पांच लाख का भुगतान

कटोरिया : यूको बैंक सूइया ब्रांच के ग्राहकों के लिये खुशखबरी है. बैंक के ग्राहकों द्वारा लंबित भुगतान को लेकर किया गया आंदोलन सफल हुआ है. आगामी 15 सितंबर शुक्रवार से दो लाख से ऊपर पांच लाख तक की जमा राशि वाले ग्राहकों को भुगतान शुरू कर दिया जायेगा. इस संबंध में जानकारी देते हुए […]

कटोरिया : यूको बैंक सूइया ब्रांच के ग्राहकों के लिये खुशखबरी है. बैंक के ग्राहकों द्वारा लंबित भुगतान को लेकर किया गया आंदोलन सफल हुआ है. आगामी 15 सितंबर शुक्रवार से दो लाख से ऊपर पांच लाख तक की जमा राशि वाले ग्राहकों को भुगतान शुरू कर दिया जायेगा. इस संबंध में जानकारी देते हुए ब्रांच मैनेजर विपिन कुमार ने बताया कि दो से पांच लाख रुपये तक वाले कुल ग्राहकों की संख्या 65 व कुल जमा राशि 88 लाख 72 हजार 149 रुपये हैं,

जिन्हें शुक्रवार से भुगतान दिया जायेगा. इससे पहले दो चरणों में दो लाख रुपये तक जमा राशि वाले ग्राहकों को भुगतान दिया जा चुका है. ब्रांच मैनेजर ने बताया कि पांच लाख रुपये से ऊपर जमा राशि वाले ग्राहकों की संख्या 21 है, उन्हें भी शीघ्र भुगतान शुरू कराया जायेगा. ज्ञात हो कि सूइया युको बैंक के पदाधिकारियों व कर्मियों की मिली भगत से कई ग्राहकों के एकाउंट से फर्जी निकासी कर ली गयी थी. गत 18 अक्तूबर 2016 को तत्कालीन ब्रांच मैनेजर वीके चौधरी के बयान पर सूइया थाना में 4 करोड़ 94 लाख रुपये गबन करने का मामला दर्ज किया गया था. इस मामले में क्लर्क सुमन कुमार को गिरफ्तार भी कर लिया गया था.

गबन मामले में सूइया के असिस्टेंट मैनेजर पंकज पासवान व क्लर्क सुमन कुमार बर्खास्त भी किये जा चुके हैं. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अन्य संलिप्त बैंक अधिकारी अजीत पंडित, पंकज पासवान व आकाश कुमार के विरुद्ध वारंट भी जारी हो चुका है. गबन मामला में विभागीय जांच भी प्रक्रिया में है. इस मामले को सीबीआइ को भी हैंड ओवर किया जा चुका है. ज्ञात हो कि पिछले महीना सूइया यूको बैंक के पीड़ित ग्राहकों ने एक दिवसीय आंदोलन करते हुए बैंक का कामकाज ठप कर दिया था. शीघ्र भुगतान शुरू नहीं होने पर आत्मदाह की भी धमकी दी गयी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें