10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीमा पर दुश्मनों का संहार करती दिखेंगी मां भवानी

भक्ति. शक्ति स्वरूपा की पूजा-अर्चना के लिए तैयार हो रहे पंडाल पंडालों के निर्माण में हर जाति धर्म के लोग निभा रहे अपनी भूमिका नवादा नगर : माता शेरावाली के आगमन की तैयारियों को लेकर सभी स्थानों पर उत्सवी माहौल दिख रहा है. नगर भर में प्रतिमा स्थापित किये जाने वाले स्थलों पर तैयारियां देखते […]

भक्ति. शक्ति स्वरूपा की पूजा-अर्चना के लिए तैयार हो रहे पंडाल
पंडालों के निर्माण में हर जाति धर्म के लोग निभा रहे अपनी भूमिका
नवादा नगर : माता शेरावाली के आगमन की तैयारियों को लेकर सभी स्थानों पर उत्सवी माहौल दिख रहा है. नगर भर में प्रतिमा स्थापित किये जाने वाले स्थलों पर तैयारियां देखते ही बन रही है. शहर में प्रमुख रूप से वर्तमान समय में पंडाल निर्माण व मूर्ति निर्माण काम को गति देने का काम चल रहा है.
किसी पूजा पंडाल में खूबसूरत पेंटिग वाले व लाइट की मदद से बनाये गये सीनरी वाले प्रतिमा को स्थापित किया जायेगा तो कुछ स्थानों पर पारंपरिक रूप से बनने वाले प्रतिमा को आकार रूप दिया जा रहा है. कर्नाटक शैली के मंदिर, ढ़ोलक का स्वरूप, दक्षिण भारतीय स्थापत्य कला की झलकी आदि दशहरा के पंडालों में देखने को मिलेगी. शहर भर में दुर्गा पूजा के उत्सव को भक्तिमय रूप देने में कलाकार रात दिन लगे हुए हैं.
सांप्रदायिक सौहार्द का मिलता है उदाहरण़ दुर्गा पूजा के लिए बनाये जा रहे पंडालों के निर्माण में हर जाति धर्म के लोग अपनी भूमिका निभा रहे हैं. माता का यह उत्सव पूरे उत्साह के साथ मनाया जाये इसके लिए अधिकतर पंडाल निर्माण के काम में मुस्लिम कलाकार काम कर रहे हैं.
शांति समिति की बैठकों में लोग आपसी एकता और भाईचारा का दावा करते दिखते हैं लेकिन पंडाल निर्माण, लाइट डेकोरेशन सजाने से लेकर अन्य पूजा के कामों में सभी धर्मों के लोग जुटे हुए हैं. रावण का पुतला बनाने के लिए पिछले कई वर्षों से गया से आने वाले मोहम्मद आजाद का परिवार 15 दिनों से अधिक समय तक नवादा में हीं रहकर पुतला बनाने का काम करता है.
आर्कषक पंडाल व लाइटिंग का कमाल दिखेगा पूजा में ़ नगर में भगत सिहं चौक, इंदिरा गांधी चौक, सदभावना चौक आदि स्थानों पर भव्य पंडाल का निर्माण कराया जा रहा है. राम नगर में इलेक्ट्रोनिक्स कलाकारी के माध्यम से मॉ दुर्गा के कहानी का व्यक्त करने का काम किया जायेगा. शहर के विभिन्न पूजा पंडालों में भव्यता देने के साथ लाइटिंग का काम भी किया जा रहा है.
दक्षिण भारतीय शैली के पंडाल होंगे आकर्षण का केंद्र
नवादा: पार नवादा देवी स्थान के पास स्थापित होने वाली मां लक्ष्मी दुर्गा पूजा समिति अपने स्थापना के 60 साल से अधिक समय से प्रतिमा की स्थापना करके माता दुर्गा की पूजा करती आ रही हैं. पारंपरिक तरीके से माता के भव्य प्रतिमा की स्थापना कर विधि-विधान के साथ पूजा अर्चना करने के साथ ही माता के विर्सजन के समय पालन होने वाली पुरानी परंपरा के लिए भी समिति जानी जाती है. प्रतिमा का विसर्जन स्थानीय मुहल्ले वासियों के द्वारा कंधे पर उठाकर किया जाता है.
पहले प्रतिमा को पूरे मुहल्ले में श्रद्धा के साथ घुमाया जाता है. जिस घर के आगे से माता की सवारी निकलती है उस घर की महिलायें माता को खोइंचा देकर विदाई देती है. पूजा को लेकर भव्य दक्षिण भारतीय शैली का पंडाल बनाया जा रहा है. जिसमें थर्माकोल की नक्काशी होगी. शेर पर सवार माता की भव्य प्रतिमा भी लोगों को लुभाने का काम करेगा. अध्यक्ष सत्येन्द्र कुमार, सचिव विवेक कुमार शर्मा और कोषाध्यक्ष राहुल कुमार के साथ कार्यकारिणी आयोजन को सफल बनाने के लिए प्रयास करते दिख रहेहैं.
कर्नाटक का समाहरणालय दिखेगा इंदिरा चौक के पंडाल में
नवादा : चक्रवर्ती दुर्गा पूजा समिति, इंदिरा चौक में भव्यता के साथ परंपरा का संगम दिखेगा. कर्नाटक के कलेक्ट्रेट के मॉडल वाले पंडाल आकर्षण का केंद्र बनेगा. शहर में सबसे प्रसिद्ध पूजा पंडालों में एक चक्रवर्ती पूजा समिति पूजा के विशेष आयोजन के साथ हीं अन्य गतिविधियों में भी सक्रिय दिखता है. रावण वध कार्यक्रम, दस दिनों तक भव्य भंडारा, भजन संध्या आदि के आयोजन भी समिति के द्वारा कराया जाता है.
वर्षों पहले स्थानीय व्यापारियों यथा सियाराम साव, ओम साव, अन्नू भगत आदि के द्वारा शुरू किया गया चक्रवर्ती पूजा समिति आज जिला भर के बेहतर पंडाल व प्रतिमा स्थापित करने वाले पूजा पंडालों में गिना जाता है. अपने स्थापना काल से अब तक लगातार प्रतिमा स्थापित किये जाने के साथ ही अन्य आयोजनों में भी यहां के कार्यकर्ता सक्रिय रूप से अपनी भूमिका निभाते दिखते हैं.
इन दिनों सामान्यत: यह परंपरा सी बन गया है कि जिला प्रशासन के द्वारा औपचारिक रूप से पूजा होने होने की शुरुआत भी इंदिरा चौक पूजा पंडाल के पास से ही करते हैं. सचिव अंबिका प्रसाद के अलावे आयोजन से जुड़े लोग सक्रियता के साथ आयोजन को सफल बनाने में जुटते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें