13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बोनस पर बैठक होगी 19 को

इंतजार. सवा तीन लाख कोयला कर्मियों के दुर्गोत्सव का आनंद टिका है भुगतान पर कोल इंडिया के जीएमपी टीपी साव ने इसकी सूचना की जारी इंटक को छोड़ कर सभी चार केंद्रीय यूनियनों को किया आमंत्रित मजदूरों के बीच 60 से 65 हजार रुपये की राशि पर हो रही चर्चा आसनसोल : कोल इंडिया लिमिटेड […]

इंतजार. सवा तीन लाख कोयला कर्मियों के दुर्गोत्सव का आनंद टिका है भुगतान पर
कोल इंडिया के जीएमपी टीपी साव ने इसकी सूचना की जारी
इंटक को छोड़ कर सभी चार केंद्रीय यूनियनों को किया आमंत्रित
मजदूरों के बीच 60 से 65 हजार रुपये की राशि पर हो रही चर्चा
आसनसोल : कोल इंडिया लिमिटेड तथा इसकी अनुषांगिक कोयला कंपनियों के सवा तीन लाख कर्मियों के प्रोडक्शन लिंक्ड रिवार्ड स्कीम (बोनस) पर आगामी 19 सितंबर को कोलकाता में बैठक होगी. कोल इंडिया के महाप्रबंधक (कार्मिक) टीपी साव ने इसकी आधिकारिक सूचना जारी कर दी है. हाई कोर्ट के निर्देश के बाद इंटक को छोड़ कर चार केंद्रीय यूनियनों के नेताओं को इसमेंआमंत्रित किया गया है.
इधर बोनस को लेकर कोलियरी इलाकों में चर्चा का बाजार गर्म है. मजदूरों के बीच 60 से 65 हजार रूपये बोनस में मिलने की चर्चा है. कहीं-कहीं यह भी चर्चा है कि ऐन दुर्गापूजा के समय पर ही तो बोनस नहीं मिलेगा. इसीएल के 62 हजार कर्मियों के साथ-साथ कोयलांचल के व्यवसायियों की नजरें भी इसी बैठक पर टिकी हुयी हैं. दसवें वेतन समझौते में प्रबंधन के रूख को देखते हुए जानकार कहते हैं कि मजदूर संगठन के नेता भले ही जितनी मांग रखे, लेकिन उनके सामने पिछले साल मिली राशि को ही प्राप्त करना टेढ़ी खीर साबित होगी. प्रबंधन लाभ में कमी का रोना रोयेगा.
यह देखना दिलचस्प होगा कि बोनस मिलेगा या फिर वेतन समझौता की तरह यह भी लटक जायेगा. कोल इंडिया के आधिकारिक लूत्रों के अनुसार कोयले के डिग्रेडेशन के कारण कंपनी के लाभ में काफी गिरावट आयी है. पिछले साल काफी जिच के बाद प्रबंधन ने बोनस के मद में 54 हजार रूपये का भुगतान किया था. आगामी 19सितंबर को होनेवाली बैठक में ठेका मजदूरों के बोनस पर भी बात होगी.
तब कितना और कब मिला बोनस
वर्ष सप्तमी राशि तिथि पहले/बाद में
2010 14 अक्तूबर 15,000 11 अक्तूबर तीन दिन पहले
2011 03 अक्तूबर 17,000 01 अक्तूबर दो दिन पहले
2011 03 अक्तूबर 4,000 01 नवंबर 29 दिन बाद
2012 21 अक्तूबर 26,500 17 अक्तूबर चार दिन पहले
2013 11 अक्तूबर 31,500 09 अक्तूबर दो दिन पहले
2014 01 अक्तूबर 40,000 27 सितंबर चार दिन पहले
2015 20 अक्तूबर 48,500 17 अक्तूबर तीन दिन पहले
2016 08 अक्तूबर 54,000 07 अक्तूबर एक दिन पहले
कोल इंडिया की लाभ
एक नजर में
वर्ष लाभ (करोड़ में)
2009-10 9,622
2010-11 10,867
2011-12 14,788
2012-13 17,356
2013-14 15,112
2014-15 13,727
2015-16 14,267
2016-17 9,266

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें