11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अंतर महाविद्यालय तीरंदाजी प्रतियोगिता शुरू

पिंड्राजोरा. चास महाविद्यालय चास में मंगलवार को अंतर महाविद्यालय तीरंदाजी बालक-बालिका प्रतियोगिता शुरू हुई. उद्घाटन मुख्य अतिथि बोकारो विधायक बिरंची नारायण व विशिष्ट अतिथि 26 बटालियन सीआरपीएफ कमांडेट अखिलेश कुमार सिंह ने किया. प्रतियोगिता में सिंदरी कॉलेज सिंदरी, बीएसएस महिला कॉलेज धनबाद, जेजे कॉलेज झुमरी तिलैया, बीएस सिटी कॉलेज बोकारो, पीजी डिपार्टमेंट विनोबा भावे विश्वविद्यालय […]

पिंड्राजोरा. चास महाविद्यालय चास में मंगलवार को अंतर महाविद्यालय तीरंदाजी बालक-बालिका प्रतियोगिता शुरू हुई. उद्घाटन मुख्य अतिथि बोकारो विधायक बिरंची नारायण व विशिष्ट अतिथि 26 बटालियन सीआरपीएफ कमांडेट अखिलेश कुमार सिंह ने किया. प्रतियोगिता में सिंदरी कॉलेज सिंदरी, बीएसएस महिला कॉलेज धनबाद, जेजे कॉलेज झुमरी तिलैया, बीएस सिटी कॉलेज बोकारो, पीजी डिपार्टमेंट विनोबा भावे विश्वविद्यालय हजारीबाग, पीके राय मेमोरियल कॉलेज धनबाद, चास महाविद्यालय चास की टीम ने भाग लिया.

इसमें प्रथम राउंड में 50 मीटर बालक वर्ग में महेंद्र करमाली चास महाविद्यालय चास, जीतेंद्र कुमार बी एस सिटी कॉलेज बोकारो, बंकिम चंद्र हेंब्रम चास महाविद्यालय एवं बालिका वर्ग में गुड़िया कुमारी, शिवानी शर्मा बीएस सिटी कॉलेज बोकारो, ममता टुडू बीएसएसएम धनबाद ने जीत दर्ज की है. मुख्य अतिथि श्री नारायण ने कहा कि प्रतिभागियों को देखने से ऐसा प्रतीत होता है कि चास महाविद्यालय में काफी संभावनाएं है. सिर्फ इसे तरासने के साथ-साथ संरक्षण और हौसला अफजाई की आवश्यकता है.

इसके पूर्व इस महाविद्यालय से कई प्रतिभागी राज्यस्तरीय तींरदाजी प्रतियोगिता में परचम लहरा चुके है. मैं इस महाविद्यालय के विकास के लिए हमेशा तत्पर रहूंगा. कमांडेट श्री सिंह ने कहा कि यहां के युवा प्रतिभागी होनहार है और ये कल के भविष्य है. इन्हें सही मार्ग दर्शन के साथ राष्ट्रीय भावना के बोध की आवश्यकता है. अतिथियों का स्वागत करते हुए प्रार्चाय डॉ एस के शर्मा ने कॉलेज की गतिविधियों की रूपरेखा प्रस्तुत करते हुए शिक्षण के अतिरिक्त खेलकूद की महत्ता पर प्रकाश डाला. आयोजन सचिव प्रो विजय प्रकाश ने बताया कि अभी तक आठ महाविद्यालय ने प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए पंजीयन कराया है. कार्यक्रम का संचालन डॉ एस पी टंडन ने किया.

मौके पर डॉ टी एन एस ठाकुर, प्रो पी एल वर्णवाल, डॉ के एन झा, डॉ डी पी सिंह, डॉ के पी सिन्हा, डॉ ओ पी सिन्हा, डॉ बी के सिंह, डॉ आनंद मोहन प्रसाद, डॉ बी एन महतो, डॉ रघुवर सिंह, डॉ मनमोहन सिन्हा, प्रो अनिल कुमार सिंह, डॉ पीके जायसवाल, डॉ मुकेश कुमार आदि उपस्थित थे. समारोह का समापन एवं पुरस्कार वितरण बुधवार दोपहर दो बजे विनोबा भावे विश्वविद्यालय के प्रतिकुलपति डॉ कुनुल कांडिर एवं चास नगर निगम के महापौर भोलू पासवान द्वारा किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें