9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एप्पल के आईफ़ोन 10 में क्या है ख़ास?

एप्पल ने मंगलवार को स्मार्टफ़ोन X की झलक पेश की जिसमें कोई होम बटन नहीं होगा. साथ ही कंपनी ने बहु प्रतिक्षित आईफ़ोन 8 से पर्दा भी उठा दिया है. आईफ़ोन X यानी आईफ़ोन 10 चेहरा पहचानने यानी फेस आईडी फीचर से लैस होगा. इसके टॉप पर इन्फ्रारेड कैमरा है जो अंधेरे में भी यूजर […]

एप्पल ने मंगलवार को स्मार्टफ़ोन X की झलक पेश की जिसमें कोई होम बटन नहीं होगा. साथ ही कंपनी ने बहु प्रतिक्षित आईफ़ोन 8 से पर्दा भी उठा दिया है.

आईफ़ोन X यानी आईफ़ोन 10 चेहरा पहचानने यानी फेस आईडी फीचर से लैस होगा. इसके टॉप पर इन्फ्रारेड कैमरा है जो अंधेरे में भी यूजर का चेहरा पहचान सकता है.

ये एप्पल का अब तक का सबसे महंगा फ़ोन है. इसकी कीमत 999 डॉलर से शुरू होगी और इसकी बिक्री 3 नवंबर से शुरू होगी.

क्यूपर्टिनो के स्टीव जॉब्स थिएटर में आईफ़ोन लॉन्च की 10वीं सालगिरह भी मनाई गई.

इससे पहले कंपनी ने आईफ़ोन 8 और आईफ़ोन 8 प्लस लॉन्च किया, जो बिना तार के चार्ज हो सकेगा. यानी पहली बार किसी फ़ोन में इन बिल्ट वायरलेस चार्जिंग सिस्टम है.

अब आई फ़ोन पर बोलकर भेज सकेंगे व्हाट्स ऐप मैसेज

बैटरी के संकट से जूझते सैमसंग ने उतारा नया फ़ोन

आईफ़ोन 8 और आईफ़ोन 8 प्लस का ग्लास अब तक का सबसे ड्यूरेबल ग्लास है. वॉटर और डस्ट रेजिस्टेंस की खूबियों से लैस है. इसमें 3D टच और ट्रू टोन डिस्प्ले भी है.

83 परसेंट ज्यादा लाइट और ज्यादा पावर एफिशंसी के साथ नया 12MP सेंसर ज्यादा और ज्यादा फास्ट है. ये फोन मार्केट में 22 सितंबर से उपलब्ध होंगे.

आईफ़ोन 8 प्लस की कीमत 799 डॉलर (लगभग 51163 रुपये) से शुरू होगी.

आईफ़ोन 8 64GB और 256GB मॉडल्स में आएगा. इसकी कीमत 699 डॉलर (लगभग 44760 रुपये) से शुरू होगी.

और क्या-क्या हैं खूबियां

इसमें टच आईडी की बजाए फेस आईडी का फीचर होगा. फेस आईडी की खासियत ये है कि वो अंधेरे में भी काम कर सकती है.

आईफ़ोन एक्स की तरफ देखने भर से आप उसे अनलॉक कर सकते हैं.

इमोजी से कम्यूनेट कर सकते हैं. मसलन आप हसेंगे तो इमोजी भी हसेंगे. आप सर हिलाएंगे तो इमोजी भी सर हिलाएंगे. इसे फेशियल ट्रैकिंग फीचर के जरिए किया गया है.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें