बेगूसराय : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा जिला शिक्षा कार्यालय पर शिक्षा माफिया का कब्जा, एचएम घोटाला, बीपी स्कूल छात्रावास खाली करवाने, बेगूसराय में गिरती शिक्षा व्यवस्था आदि मुद्दे को लेकर मंगलवार को शहर में आक्रोश मार्च निकाला. कैंटीन चौक से आक्रोश मार्च निकाला, जो नगर थाना चौक होते हुए जिला शिक्षा कार्यालय के समक्ष पहुंच कर प्रदर्शन किया व जम कर नारेबाजी की. इसका नेतृत्व जिला संयोजक अरुण कुमार एवं सोशल मीडिया प्रभारी मुन्ना गुरु ने किया.
मौके पर राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य अजीत चौधरी एवं नगर मंत्री घनश्याम देव ने कहा कि जिला शिक्षा कार्यालय में भ्रष्टाचार का बोलबाला है. गुणवत्ता शिक्षा सिर्फ कागज पर चल रही है. इस मौके पर प्रदेश कार्यसमिति सदस्य ब्रजेश कुमार एवं अजय कुमार ने कहा कि विद्यार्थी परिषद बेगूसराय में शिक्षा में भ्रष्टाचार को लेकर लगातार आंदोलन कर रहा है. इस मौके पर प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य अभिषेक कुमार एवं आशीष कुमार ने कहा कि बेगूसराय में शिक्षा व्यवस्था पूरी तरह से चौपट हो गयी है.
मौके पर कॉलेज अध्यक्ष बंटी गौतम एवं एसबीएस कॉलेज अध्यक्ष आजाद कुमार ने कहा कि गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के नाम पर मजाक किया जा रहा है. इस मौके पर नगर सह मंत्री निशांत कुमार झा एवं कॉलेज उपाध्यक्ष रामनिवास कुमार ने कहा कि बीपी स्कूल छात्रावास को खाली करवाने को लेकर वर्षों से मांग हो रही है. सभी हाइस्कूल को टेन प्लस टू करने, साइकिल, पोशाक, छात्रवृत्ति घोटाला रोकने सहित अन्य मुद्दे को लेकर लगातार आंदोलन किया जा रहा है. इस अवसर पर जिला संयोजक अरुण कुमार, सोशल मीडिया प्रभारी मुन्ना गुरु , नगर सह मंत्री सोनू कुमार, अंकुर गौतम, निशांत कुमार झा, कार्यालय मंत्री अमृत कुमार, आशीष कुमार, अंशु जिद्दी, कॉलेज उपाध्यक्ष रामनिवास कुमार ,आजाद कुमार आदि थे.