नयी दिल्ली : केंद्रीय मंत्रिमंडल ने मोरक्को से स्वास्थ्य के क्षेत्र में और आर्मेनिया से आपदा प्रबंधन के क्षेत्र में करार को मंगलवार मंजूरी प्रदान की. मोरक्को के साथ सहमति पत्र पर हस्ताक्षर हो जाने के बाद बाल हृदयरोग और कैंसर के खिलाफ संघर्ष में दोनों देशों के बीच सहयोग होगा. एक सरकारी बयान के अनुसार, दोनों देश संक्रामक रोगों, मातृ, बाल एवं नवजात स्वास्थ्य के क्षेत्र में भी सहयोग करेंगे.
मंत्रिमंडल ने आपदा प्रबंधन के क्षेत्र में आर्मेनिया के साथ सहमति ज्ञापन पर दस्तखत होने को भी मंजूरी दी. इसके तहत एक ऐसी व्यवस्था की जायेगी, ताकि दोनों देश एक दूसरे के आपदा प्रबंधन तंत्र से लाभान्वित हों. आर्थिक विषयों से संबंधित मंत्रिमंडलीय समिति ने महाराष्ट्र में पुणे, अहमदनगर और नासिक के बीच यात्रियों की आवाजाही एवं वस्तुओं की ढुलाई सुगम बनाने के लिए दौंड़-मनमाड रेलमार्ग के दोहरीकण को मंजूरी दे दी. यह मार्ग 247.5 किलोमीटर लंबा है और इसका दोहरीकरण पांच साल में पूरा होने की संभावना है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.