10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सिटी डेवलपमेंट के लिए तैयार होगा मास्टर प्लान

हजारीबाग: हजारीबाग शहर को सिटी डेवलपमेंट व मास्टर प्लान को लेकर सोमवार को सूचना भवन में बैठक हुई. अध्यक्षता प्रभारी एसडीओ शब्बीर अहमद ने की. इसमें वर्ष 2036 तक शहर के डेवलपमेंट को ध्यान में रखते हुए मास्टर प्लान का डीपीआर तैयार करने को लेकर विचार-विमर्श किया गया. इसमें उपस्थित वार्ड पार्षद व जनप्रतिनिधियों का […]

हजारीबाग: हजारीबाग शहर को सिटी डेवलपमेंट व मास्टर प्लान को लेकर सोमवार को सूचना भवन में बैठक हुई. अध्यक्षता प्रभारी एसडीओ शब्बीर अहमद ने की. इसमें वर्ष 2036 तक शहर के डेवलपमेंट को ध्यान में रखते हुए मास्टर प्लान का डीपीआर तैयार करने को लेकर विचार-विमर्श किया गया.

इसमें उपस्थित वार्ड पार्षद व जनप्रतिनिधियों का सुझाव भी लिया गया. मास्टर प्लान तैयार कर रहे परामर्शी और सड़क निर्माण करनेवाले परामर्शी ने कहा कि शहर के सभी मुख्य मार्गों की चौड़ाई न्यूनतम 80 फीट होगी.

सभी वार्डों में शिक्षा, स्वास्थ्य, पेयजल, पार्किंग, स्वच्छता को लेकर भी स्थल चिह्नित किया गया है. वार्ड पार्षदों ने कहा कि सड़क निर्माण के पूर्व ड्रेनेज व सिवरेज सिस्टम लागू होनी चाहिए. मास्टर प्लान का डीपीआर के पूर्व तैयार हजारीबाग के जनप्रतिनिधि, बुद्धिजीवी से पराशर्मी लेने के बाद ही पूरा किया जाये. मौके पर नगर निगम उपाध्यक्ष आनंद देव, कार्यपालक पदाधिकारी आशीष कुमार, पीएचइडी, स्वास्थ्य विभाग समेत वार्ड पार्षद सुदीप्ता चटर्जी, विजय चौधरी, कमल गोप समेत कई लोग शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें