पूछताछ में उसने बताया कि पार्टी के बहाने विवेकानंद को बुलाया गया था. गला दबा कर हत्या करने के बाद उसे गड्ढे में गाड़ दिया गया था. ज्ञात हो कि विवेकानंद 31 अगस्त से लापता था.
उसका शव बगडो असनाबाद रोड स्थित डुंडाबारा जंगल से पुलिस ने रविवार को बरामद किया था. उसकी हत्या का आरोप फुफेरे भाई संदीप कुमार के साथ ही शब्बीर अंसारी पर लगा है. संदीप अभी तक फरार है. घटना को अवैध संबंध को लेकर अंजाम दिये जाने की बात सामने आयी है.