लीमा (पेरु) : अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) आज पेरिस और लास एंजिल्स को क्रमश: 2024 और 2028 ओलंपिक खेलों की आधिकारिक मेजबानी सौंपेगी. लास एंजिल्स ने भी पहले 2024 खेलों की मेजबानी के लिए दावा किया था लेकिन उसे उससे अगले ओलंपिक की मेजबानी मिली है और इसलिए उसे मेजबान संबंधी अपने अनुबंध में बदलाव करने पड़ेंगे.
आईओसी के मूल्यांकन आयोग ने कहा कि मेजबानी से संबंधित दस्तावेजों को अभी अंतिम रुप दिया जाना बाकी है लेकिन उसे विश्वास है कि लास एंजिल्स 2028 ओलंपिक खेलों की मेजबानी कर सकता है.