बॉलीवुड एक्टर सलमान खान और कैटरीना कैफ इनदिनों अपनी आगामी फिल्म ‘टाईगर जिंदा है’ को लेकर खासा बिजी है. लंबे समय बाद दोनों की सुपरहिट जोड़ी एकबार फिर साथ काम करने जा रही हैं. जब से फिल्म की शूटिंग शुरू हुई है तब से दोनों स्टार्स की सेट से कई तसवीरें वायरल हो चुकी है. ‘टाईगर जिंदा है’ को अली अब्बास जफर डायरेक्टर कर रहे हैं और वे लगातार सेट की जानकारी देते रहते हैं. हाल ही में उन्होंने सलमान और कैटरीना की एक और तसवीर शेयर की है जिसमें दोनों स्टार्स सनसेट का लुत्फ उठा रहे हैं.
तसवीर में कैटरीना सनसेट की तसवीर ले रही है और सलमान भी सनसेट देख रहे हैं. तसवीर शेयर करते हुए अली अब्बास जफर ने लिखा,’ जोया सनसेट की तस्वीर ले रही है और टाइगर उन्हें देख रहा है. इस बिहाइंड द सीन तसवीर को दर्शक बेहद पसंद कर रहे हैं और शेयर की गई इस तस्वीर को अब तक कई लोग शेयर कर चुके हैं.
Tiger watches as Zoya captures Sunset @TigerZindaHai #behind the scenes, last few days of shoot 🙂 pic.twitter.com/B5BoVrVLk9
— ali abbas zafar (@aliabbaszafar) September 11, 2017
बताया जा रहा है कि ‘टाइगर जिंदा है’ इसी साल क्रिसमस के मौके पर रिलीज होगी. दर्शकों को इस फिल्म से काफी उम्मीदें हैं क्योंकि इससे पहले उनकी ईद के मौके पर रिलीज हुई फिल्म दर्शकों को कुछ खास लुभा नहीं पाई थी. ऐसे में हर किसी की निगाहें ‘टाईगर जिंदा है’ पर टिकी हुई है.