19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ट्रैक्टर ने कुचला, पिता की मौत, पुत्री घायल

घर के बाहर दरवाजे के पास खाट पर बैठे थे दोनों धनवार प्रखंड के जमुआ-कोडरमा मुख्य मार्ग पर तारानाखो की घटना आर्थिक तंगी के कारण इलाज के लिए बाहर नहीं ले जा पाये परिजन आक्रोशित लोगों ने किया जमुआ-कोडरमा सड़क को जाम डोरंडा : जमुआ-कोडरमा मुख्य मार्ग पर तारानाखो गांव में एक अनियंत्रित ट्रैक्टर ने […]

घर के बाहर दरवाजे के पास खाट पर बैठे थे दोनों
धनवार प्रखंड के जमुआ-कोडरमा मुख्य मार्ग पर तारानाखो की घटना
आर्थिक तंगी के कारण इलाज के लिए बाहर नहीं ले जा पाये परिजन
आक्रोशित लोगों ने किया जमुआ-कोडरमा सड़क को जाम
डोरंडा : जमुआ-कोडरमा मुख्य मार्ग पर तारानाखो गांव में एक अनियंत्रित ट्रैक्टर ने रविवार शाम करीब 7.30 बजे घर के बाहर खाट पर बैठे पिता-पुत्री को कुचल दिया. संजय रविदास(40) अपनी पुत्री नीलम(4) के साथ खाट पर बैठे थे. ग्रामीणों के सहयोग से दोनों को इलाज के लिए घोड़थंबा के एक क्लिनिक में ले जाया गया. वहां प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को बेहतर इलाज के लिए बाहर ले जाने की सलाह दी गयी, लेकिन आर्थिक तंगी के कारण घायलों को परिजन घर ले आये.
जहां रात लगभग 12 बजे संजय ने दम तोड़ दिया. इधर मौत की सूचना पर ग्रामीण आक्रोशित हो गये. सोमवार की सुबह विधायक प्रतिनिधि किशोरी अग्रवाल पहुंचे. इसके बाद ग्रामीणों ने शव को सड़क पर रखकर सुबह छह बजे से जमुआ-कोडरमा मुख्य मार्ग को जाम कर दिया. सूचना पर धनवार सीओ शशिकांत सिंकर, पुलिस इंस्पेक्टर अनूप कर्मकार थाना प्रभारी सुरेंद्र सिंह, एसआइ रामलाल उरांव, एएसआइ पंकज सिंह व जेपी यादव दल-बल के साथ पहुंचे और लोगों को समझाने का प्रयास किया. इस दौरान पुलिस को ग्रामीणों के विरोध का सामना भी करना पड़ा. लोगों ने पुलिस-प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
मुआवजा के अाश्वासन के बाद हटा जाम : जाम कर रहे लोगों को समझाने व मुआवजा के तौर पर मृतक की पत्नी को विधवा पेंशन, मां को वृद्धा पेंशन, प्रधानमंत्री आवास तथा 20 हजार रुपये नकद देने का अाश्वासन पदाधिकारियों ने दिया. वहीं ग्रामीणों ने आपसी चंदा कर 12,500 रुपये भी मृतक के परिजनों को दिया. जिसके बाद सुबह 10 बजे जाम हटा. जाम हटने के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए गिरिडीह भेज दिया.
ये थे मौजूद : मौके पर माले नेता किशोरी अग्रवाल, कांग्रेस के प्रमोद राय के अलावा मुंशी रविदास, रामेश्वर रविदास, देवकी रविदास, खोसी रविदास, नुनेश्वर रविदास, नारायण पंडित, टुनटुन विश्वकर्मा, रवींद्र कुमार, इदरीश मियां, शाहबुद्दीन, अनिल कुमार शर्मा व पुनीत विश्वकर्मा आदि मौजूद थे.
चालक हुआ फरार
बताया जाता है कि रविवार की शाम को जब घटना घटी और आवाज सुनकर ग्रामीण दौड़े तब तक चालक मौके से फरार हो गया. ग्रामीणों ने बताया कि ट्रैक्टर बादीडीह का बताया जा रहा है. रविवार की शाम को ट्रैक्टर को लेकर चालक घोड़थंबा की ओर से वापस बादीडीह जा रहा था, तभी घटना घटी.
एकमात्र कमाऊ सदस्य था संजय
मृतक संजय के परिवार की माली हालत खराब है. संजय के तीन बच्चे हैं, जिसमें गणेश रविदास 7 वर्ष , घायल नीलम कमारी 4 वर्ष व 10 दिन का एक नवजात पुत्र धनेश्वर है. संजय अपने परिवार का एकमात्र कमाऊ सदस्य था, जो मजदूरी कर परिवार का भरण-पोषण करता था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें