हाथियों ने गबरियल लकड़ा के घर का दरवाजा तोड़ दिया. हाथी से प्रभावितों में चमरू कुम्हार, उजियस टोप्पो, बेबिस तिग्गा, राजेश महतो, बुधु उरांव, जंगल, बंधु, बुधुवा उरांव आदि शामिल हैं.
सोमवार को हाथी दिन भर खेरवाकोचा व सुपा के आसपास के जंगलों में जमे रहे. महिलौंग रेंजर आरके सिंह ने बताया कि प्रशिक्षित टीम हाथियों को खदेड़ने में लगी है. प्रभावितों को प्रावधान के अनुसार मुआवजा दिया जायेगा. मुखिया मोतीराम मुंडा ने लोगों से हाथियों को उकसाने वाली हरकत नहीं करने की अपील की है.