परसौनी : बाढ़ प्रभावित लोगों के सूची में जनप्रतिनिधियों द्वारा सरकारी कर्मचरियों के साथ मिलीभगत कर हेराफेरी करने का मामला सामने आया है. सुची बनाने वाले गिसारा पंचायत के शिक्षक संतोष कुमार ने वरीय अधिकारियों को आवेदन देकर मामले का खुलासा किया है. मामला प्रखंड क्षेत्र के कठौर पंचायत के वार्ड संख्या 11 का है.
प्राथमिक विद्यालय, मुसहरी टोल के शिक्षक संतोष कुमार ने बेलसंड अनुमंडल पदाधिकारी एवं परसौनी सीओ को दिये आवेदन में कहा है कि पदाधिकारियों के निर्देश पर वे कठौर पंचायत के वार्ड नंबर-11 का सर्वे कर करीब 61 बाढ़ प्रभावित परिवारों की सूची तैयार कर जमा किया था. उसके बाद सूची में खास लोगों को लाभ पहुंचाने को लेकर हेराफेरी कर जाली हस्ताक्षर करते हुए उससे आगे 39 अवैध लोगों का नाम जोड़कर अनुश्रवण समिति की बैठक से पारित भी करा लिया गया है.