साहिबगंज : छोटे-छोटे टारगेट पर हमारा विशेष फोकस होना चाहिए. क्योंकि इन्हीं टारगेट को हम यह सोच कर छोड़ देते हैं कि यह अब समाप्ति पर है और वह समाप्त नहीं होता है. यह बातें डीसी डॉ शैलेश कुमार चौरसिया ने विकास भवन में आयोजित जिला कोऑर्डिनेशन की बैठक में कही. बैठक मे मनरेगा की ज्यादातर मामले छाये रहे. डीसी ने कहा कि जो योजना अंतिम चरण में है, उसे पूर्ण करा ले नहीं, तो वह हमारे टारगेट में नहीं जुड़ता है. हम अपनी उपलब्धि नहीं बता पाते हैं.
डीडीसी ने प्रखंडवार मनरेगा से संचालित योजनाओं का प्रोजेक्टर द्वारा प्रदर्शित किया. बोरियो व उधवा बीडीओ को बेहतर प्रदर्शन करने का निर्देश दिया. वहीं उधवा में शिक्षा विभाग के मामला को बीडीओ ने उठाया. डीएसइ ने यथाशीघ्र निरीक्षण कर समस्याओं को निबटाने की बात कही. डीडीसी नैन्सी सहाय ने कहा कि योजना पूर्ण होने की दौड़ में हमारे तकनीकी पदाधिकारी गुणवता से समझौता करते हैं. ऐसा मामला आया है. मामले की जांच होगी. दोषी व्यक्तियों के खिलाफ निश्चित रूप से कार्रवाई होगी.
डीसी ने कहा कि साहिबगंज जिला हर मामले में आगे होंगे, जब सभी विभागों में तालमेल रहेगा. इसलिए हम सब एक दूसरे के कड़ी है. सभी को अपना कार्य करना होगा. इस मौके पर एसी अनमोल कुमार सिंह, आइटीडीए निदेशक बबलू मुर्मू, एसडीओ अमित प्रकाश, राजमहल एसडीओ चिंटु दोराई बुरू, डीआरडीए निदेशक मंजू रानी स्वांसी, कार्यपालक अभियंता मुकेंद सिंह, मोहन लाल चौधरी, बीएन दास, उपेंद्र शर्मा, डीएसइ जयगोविंद सिंह आदि उपस्थित थे.