गालूडीह : दारीसाई क्षेत्रीय अनुसंधान केंद्र के गोदाम का ताला तोड़ कर 10-11 सितंबर की रात तीस लीटर डीजल की चोरी कर ली गयी. चोरों ने गोदाम में रखे धान के बोरे को खींच कर बाहर निकाला. धान के सात बोरे बाहर निकाल लिए गये गये थे. तब तक केंद्र में पहरा दे रहे चौकीदारों को भनक मिली, तो चौकीदारों ने चोरों को पकड़ने के लिए दौड़ा दिया. धान के बोरे छोड़ कर चार लोगों में तीन भागने में सफल रहे, जबकि एक युवक बड़ाकुर्शी के विभाष महतो को चौकीदारों ने धर-दबोचा और पुलिस के हवाले कर दिया. चोरी के डीजल लेकर अन्य तीन युवक फरार हो गये. विभाष की बाइक (जेएच 05एपी/2916) केंद्र के बाहर खड़ी थी.
चौकीदारों ने बाइक को भी जब्त कर पुलिस को सौंप दिया. सूचना पाकर सुबह में केंद्र पुलिस पहुंची और मामले की जांच की. कृषि वैज्ञानिक डॉ देवाशीष महतो ने बताया कि रात में चौकीदारों के हेड लखी दास, चौकीदार हैंदल मांझी, शंकर मांझी, पांडेय मांझी, दोदो सिंह और अजय सिंह ड्यूटी पर थे. चौकीदारों के प्रयास से धान चोरी होने से बच गया. लेकिन चोर डीजल चोरी कर फरार हो गये. केंद्र ने लिखित थाना को सौंप दिया है. कृषि वैज्ञानिकों ने बताया कि इसके पूर्व भी चार दफा चोरी की घटना केंद्र में घट चुकी है. पकड़े गये एक युवक ने अपने अन्य तीन साथियों का नाम पुलिस को बताया है. पुलिस फरार लोगों को तलाश कर रही है.