आरा : वाराणसी से सियालदह जा रही अपर इंडिया एक्सप्रेस में एक महिला पॉकेटमार को लोगों ने मौके पर पकड़ लिया. इसके बाद उसकी जमकर धुनाई कर दी. चलती ट्रेन में हुई मारपीट की इस घटना में यात्रियों में अफरा-तफरी मच गयी. सह यात्रियों के हस्तक्षेप के बाद मामला शांत हुआ. जानकारी के मुताबिक सोमवार को डाउन लाइन में रेलवे द्वारा चार घंटे का ब्लॉक लगाया गया था. इस दौरान अपर इंडिया एक्सप्रेस ट्रेन रघुनाथपुर रेलवे स्टेशन पर खड़ी थी. ट्रेन खुलते ही एक महिला का पर्स किसी ने खींच लिया.
इसी बीच यात्रियों की नजर उस पर पड़ गयी. लोगों ने देखा कि पर्स चोरी करनेवाली महिला ही है और दूसरी बोगी में जाकर बढ़ गयी. हालांकि इसी बीच यात्रियों ने उसे देख लिया. इसके बाद उसे पकड़ लिया. पहले तो महिला ने पर्स चुराने से इन्कार किया, लेकिन मारपीट करने के बाद उसे पर्स चोरी की बात कबूल ली. इसके बाद उसने ट्रेन में सफर कर रही दूसरी महिला का नाम बताया, जिसके पास पर्स था. दूसरी महिला की तलाशी जब अन्य महिला यात्रियों ने लिया तो पर्स बरामद हो गया.
पर्स में हजारों रुपये मूल्य के गहने सहित नकदी था, जो मिल गया. इधर, चलती ट्रेन में हो रही मारपीट की इस घटना से यात्रियों में अफरा-तफरी मच गयी. दैनिक यात्रियों ने बताया कि आये दिन चलती ट्रेन में इस तरह की घटनाएं होती हैं, लेकिन महिला पॉकेटमारों द्वारा वारदात को अंजाम देने के बाद शक होने के बाद भी यात्री चाहकर भी कुछ नहीं कर पाते हैं. वहीं ट्रेनों में महिला पुलिस के नहीं रहने के कारण रोजाना इस तरह के मामले सामने आते हैं.