बॉलीवुड अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा एकबार फिर अपने फोटो और वीडियो को लेकर सोशल मीडिया पर ट्रोल हो रही हैं. एक्टिंग और सिगिंग में खास नाम कमा चुकीं अभिनेत्री सामाजिक कार्यो में भी सक्रिय रहती हैं. अपने बिजी शेड्यूल में से समय निकालकर वे कई सामाजिक कार्यक्रमों में हिस्सा लेती हैं. पिछले 12 सालों से वे यूनिसेफ से जुड़ी हुई हैं. इनदिनों यूनिसेफ की गुडविल एम्बेस्डर पीसी फिलहाल जॉर्डन की राजधानी अमान में हैं. रविवार को उन्होंने यूनिसेफ के ‘जॉर्डन कंट्री ऑफिस’ में बच्चों के साथ वक्त गुजारा जिसकी तसवीरें उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर की.
लेकिन बच्चों की मदद करने पहुंची प्रियंका चोपड़ा को सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग का शिकार होना पड़ा. लेकिन इंडस्ट्री में ‘देसी गर्ल’ के नाम से मशहूर प्रियंका ने इसका मुंहतोड़ जवाब दिया. रवींद्र गौतम नामक एक शख्स ने ट्विटर पर लिखा,’ प्रियंका को देश के गांवों में भी जाना चाहिए, जहां के बच्चे भूखे हैं और खाने के इंतजार में हैं.’ प्रियंका ने जवाब देते हुए लिखा,’ मैं यूनिसेफ में पिछले 12 सालों से काम कर रही हूं और ऐसी कई जगहों पर जा चुकी हैं. रवींद्र गौतम तुमने क्या किया है? एक बच्चे की परेशानी दूसरे से कम कैसे?’
I would request @priyankachopra that do visit rural areas of India where malnourished kids waiting for food. #MissionForChildren https://t.co/VTKdrRBUkr
— Ravindra Gautam 🇮🇳 🕉️ (@RavindraGautam_) September 10, 2017
Ive worked w/ @UNICEFIndia for 12 yrs&visited many such places. What have u done @RavindraGautam_ ?Y is 1 childs prob less imp than another? https://t.co/GaxeKyXDrK
— PRIYANKA (@priyankachopra) September 10, 2017
But why not help your own country first?
— Aryan Zaveri (@aryan_zaveri) September 11, 2017
ये पहला मौका नहीं हैं, जब प्रियंका सोशल मीडिया पर ट्रोल का शिकार हुई है. इससे पहले प्रियंका 15 अगस्त के मौके पर भी ट्विटरबाजों के निशाने पर आ गईं थी. उन्होंने लोगों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई देते हुए एक वीडियो पोस्ट किया था. इससे पहले भी वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात के दौरान अपने शॉर्ट ड्रेस को लेकर ट्रोल हो चुकी हैं. उस समय भी ट्रोलर्स ने प्रियंका को भारतीय संस्कृति की दुहाई दी थी तो किसी ने सभ्य कपड़े पहनने की हिदायत दे डाली थी.
बता दें कि इनदिनों अपने हॉलीवड प्रोजेक्ट्स को लेकर बिजी हैं. जल्द ही वे दो हॉलीवुड फिल्मों में नजर आनेवाली हैं. वे रिबेल विल्सन, लियाम हैम्सवर्थ और एडम डिवाइन के साथ ‘इजनॉट इट रोमांटिक?’ के अलावा ‘ए किड लाइक जेक’ जैसे प्रोजेक्ट्स पर दिखेंगी. वे ‘क्वांटिको’ के तीसरे सीजन में नजर आनेवाली हैं. उनके किरदार को सराहा जा रहा है. वे फिल्म ‘बेवॉच’ हॉलीवुड में डेब्यू कर चुकी हैं.