10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रशासन ने 124.42 एकड़ जमीन की चिह्नित, नगर विकास विभाग ने मांगे और 43.08 एकड़ 27 हजार घर के लिए चाहिए 166.5 एकड़ जमीन

जमशेदपुर: 2022 तक सभी को आवास योजना के तहत 27,504 आवास निर्माण के लिए 124.42 एकड़ जमीन चिह्नित कर प्रशासन ने रिपोर्ट भेजी है. इस पर नगर विकास एवं आवास विभाग के निदेशक आशीष सिंहमार ने उपायुक्त को पत्र लिख कर 43.08 एकड़ अतिरिक्त भूमि चिह्नित कर रिपोर्ट देने को कहा है. निदेशक के अनुसार […]

जमशेदपुर: 2022 तक सभी को आवास योजना के तहत 27,504 आवास निर्माण के लिए 124.42 एकड़ जमीन चिह्नित कर प्रशासन ने रिपोर्ट भेजी है. इस पर नगर विकास एवं आवास विभाग के निदेशक आशीष सिंहमार ने उपायुक्त को पत्र लिख कर 43.08 एकड़ अतिरिक्त भूमि चिह्नित कर रिपोर्ट देने को कहा है.

निदेशक के अनुसार जमशेदपुर अक्षेस अंतर्गत प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए कुल 124.42 एकड़ जमीन की रिपोर्ट मिली है. प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत जमशेदपुर अक्षेस की रिपोर्ट में आवासहीनों की कुल मांग के अनुसार घटक 1 में 6091 अौर घटक 3 में 27504 (कुल 33535 ) आवास हैं. योजना के प्रथम घटक अंतर्गत 5 हजार लाभुकों के लिए 41.5 एकड़ जमीन की आवश्यकता होगी, तथा घटक 3 के अंतर्गत 27504 लाभुकों के लिए 125 एकड़ जमीन की आवश्यकता है. इस तरह कुल 166.5 एकड़ जमीन की जरूरत है जबकि रिपोर्ट में 124. 42 एकड़ जमीन ही चिन्हित की गयी है. इस तरह 43. 06 एकड़ अतिरिक्त जमीन चिह्नित कर रिपोर्ट मांगी गयी है.

आवास के लिए है डीपीआर तैयार
हाउसिंग फॉर अॉल के तहत 2022 तक सभी को आवास देने का योजना के लिए डीपीआर बनाया जा चुका है. डीपीआर बनाने वाली कंसलटेंट कंपनी द्वारा शहर के 137 स्लम को चिन्हित किया गया था जहां के लोगों के लिए घर बनाये जायेंगे. डीपीआर का प्रजेंटेशन 4 अगस्त को स्टेक होल्डरों की बैठक में किया गया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें