बॉलीवुड अभिनेत्री श्रद्धा कपूर इनदिनों अपनी आगामी फिल्म ‘हसीना’ के प्रमोशन को लेकर खासा बिजी हैं. इसके साथ ही उन्होंने अपनी अगली फिल्म ‘साहो’ के लिए भी काम करना शुरू कर दिया है. इस फिल्म में श्रद्धा ‘बाहुबली’ स्टार प्रभास संग नजर आनेवाली हैं. पिछले दिनों खबरें थी कि श्रद्धा, प्रभास से मिलने के लिए बेकरार हैं और बस मुलाकात के लिए उनकी एक ‘हां’ का इंतजार कर रही हैं. हाल ही में दोनों ने एकदूसरे से मुलाकात की और पहली ही मुलाकात में प्रभास ने श्रद्धा का दिल जीत लिया. श्रद्धा ने प्रभास संग पहली मुलाकात के बारे में बताया.
उन्होंने कहा, प्रभास बहुत अच्छे से मिले. उन्होंने पहला ही मुलाकात में कहा, ‘आप थक गई हैं, आपको भूख लगी होगी, चलिए खाना खाते हैं’. श्रद्धा ने आगे कहा,’ मुझे बहुत अच्छा लगा. मुझे मेरी तरह ही फूडी को-स्टार मिले हैं.’ श्रद्धा की बातों से साफ है दोनों खाने के शौकीन हैं. ऐसे में दोनों सेट पर खूब मस्ती करनेवाले हैं. दोनों पहली बार एकसाथ काम करनेवाले हैं. प्रभास ‘बाहुबली’ रिलीज होने के बाद छुट्टियों पर चले गये और लौटते ही ‘साहो’ की तैयारी में व्यस्त हो गये हैं.
श्रद्धा ने इस बात का भी खुलाया किया कि प्रभास ने उनके लिए आंध्र प्रदेश की मशहूर बिरयानी मंगवाई. यह उनकी भी फेवरेट है. इसके बाद उन्होंने सात अलग-अलग तरह की चटनी के साथ एक डोसा भी मंगवाया. बताया जा रहा है कि श्रद्धा कपूर इस फिल्म के तेलुगू भाषा भी सीख रही हैं. बता दें कि इस फिल्म के लिए श्रद्धा से पहले पूजा हेगड़े, सोनम कपूर और अनुष्का शेट्टी को भी अप्रोच किया गया था. लेकिन श्रद्धा को फाइनल किया गया.
बताया जा रहा है कि फिल्म में श्रद्धा कपूर डबल रोल में नजर आनेवाली हैं. मिड डे में छपी खबरें के अनुसार सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, ‘साहो’ में श्रद्धा कपूर दोहरे किरदार में नजर आयेंगी. एक किरदार में उनका एक्शन किरदार देखने को मिलेगा जिसमें वे कई खतरनाक स्टंट करती नजर आयेंगी. इसके अलावा उनका दूसरा किरदार एक डरपोक लड़की को होगा.