17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पैतृक संपत्ति के बंटवारे को ले भाइयों में मारपीट, सात घायल

जैनामोड़: जरीडीह थानांतर्गत जैनामोड़ चौक स्थित विनोद होटल में पैतृक संपत्ति के बंटवारे को ले भाइयों में भिड़ंत हो गयी. घटना रविवार सुबह 10 बजे की है. इस घटना में आधे दर्जन लोग घायल हो गये. सभी का इलाज रेफरल अस्पताल जैनामोड़ में चल रहा है. इधर, समाचार लिखे जाने तक घटना को लेकर थाना […]

जैनामोड़: जरीडीह थानांतर्गत जैनामोड़ चौक स्थित विनोद होटल में पैतृक संपत्ति के बंटवारे को ले भाइयों में भिड़ंत हो गयी. घटना रविवार सुबह 10 बजे की है. इस घटना में आधे दर्जन लोग घायल हो गये. सभी का इलाज रेफरल अस्पताल जैनामोड़ में चल रहा है. इधर, समाचार लिखे जाने तक घटना को लेकर थाना में प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया चल रही थी.
बच्ची भी हुई घायल : बताया जाता है कि स्व. महादेव प्रसाद गुप्ता के पांच बेटे क्रमश: विनोद प्रसाद गुप्ता, बलिराम गुप्ता, गोपी गुप्ता, राजेश गुप्ता व धनश्याम गुप्ता है. इनमें घनश्याम गुप्ता अपने हिस्से की मांग को लेकर होटल में भाई के पास पहुंचा. इसी बीच दोनों में तू तू-मैं मैं होते-होते मामला गाली गलौज तक पहुंच गया. बात बढ़ने पर सभी भाई जुट गये.

देखते-देखते भाइयों के बीच मारपीट होने लगी. बीस सूत्री अध्यक्ष संजय सिंह, समाजसेवी मनोज सिंह ने लोगों की मदद से विवाद को शांत कराया. इस मारपीट में लोहे की रॉड से महिला-पुरुष तथा एक बच्ची घायल हो गये. घायल खुशबू कुमारी ने बताया कि उसकी मां व दोनों बहनों को दुकान के अंदर घुसा कर उसके चाचा, चाची व सभी परिवार वाले मिल कर पिटाई करने लगे. इस दौरान मां के सिर पर गंभीर चोट आयी.

गये थे राय-मशविरा को ले, हो गयी मारपीट : इधर, घनश्याम गुप्ता ने बताया कि उसके पिता की दो दुकान हैं. उन्होंने इनमें अपना हिस्सा चाहा. लेकिन दोनों दुकान जबरदस्ती हड़प ली गयी. इसी मांग को लेकर वह अपने भाइयों से मंत्रणा करने गया था. उसका आरोप है कि इस दौरान उसके भाई मिलकर उसे व उसकी पत्नी, बेटियों को मारने-पीटने लगा. वह पहले भी पैतृक हिस्से की मांग को लेकर थाने में आवेदन दे चुके हैं, लेकिन अभी तक कोई निर्णय नहीं हुआ है. घायलों में मुन्नी देवी, घनश्याम गुप्ता, कोमल कुमारी, खुशबू कुमारी, मानसी कुमारी व एक अन्य हैं. दूसरी तरफ शेष चारों भाइयों का कहना है कि बड़े भाई की पंक्चर की दुकान है. शेष तीनों होटल चलाते हैं. घनश्याम पर उनका आरोप है कि वह संपत्ति के बंटवारे को लेकर हमेशा विवाद करते हुए मारपीट पर उतारू हो जाता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें