7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इस बार चूके तो स्मार्ट सिटी का सपना चकनाचूर

स्मार्ट सिटी के लिए 16अंक पब्लिक कमेंट से बिहारशरीफ : शहर को स्मार्ट सिटी के चौथे चरण की चुनौती से बेड़ा पार करने में शहर के लोग भी भागीदार बन सकते हैं. इसके लिये ट्विटर, व्हाइटसएप, फेसबुक, नगर निगम के पोर्टल पर कमेंट देना होगा. चयन की जो प्रक्रिया है उसके अनुसार इससे नगर निगम […]

स्मार्ट सिटी के लिए 16अंक पब्लिक कमेंट से

बिहारशरीफ : शहर को स्मार्ट सिटी के चौथे चरण की चुनौती से बेड़ा पार करने में शहर के लोग भी भागीदार बन सकते हैं. इसके लिये ट्विटर, व्हाइटसएप, फेसबुक, नगर निगम के पोर्टल पर कमेंट देना होगा. चयन की जो प्रक्रिया है उसके अनुसार इससे नगर निगम को 16 अंक मिलेगा.

अब तक पांच हजार से अधिक लोग कमेंट दे चुके हैं. पिछली बार महज पांच अंक कम आने के कारण प्रतियोगिता से बिहारशरीफ पिछड़ गया था. इस बार ऐसा नहीं हो इसके लिये तैयार रहना होगा. वैसे स्मार्ट सिटी के प्रोपोजल बनाने वाली एजेंसी के द्वारा हर पहलुओं पर सर्वे किया जा रहा है. शहर का सर्वे जारी है. वार्ड स्तर का मैप तैयार किया जा रहा है. प्रोपोजल के लिये आम लोगों से भी राय ली जायेगी. इसके बाद प्रोपोजल को फाइनल टच दिया जायेगा. नवंबर तक प्रोपोजल को फाइनल करके नगर विकास मंत्रालय को भेजे जाने की संभावना है. चौथे चरण में देश के 14 शहरों के बीच प्रतियोगिता होनी है. इसमें से दस शहरों का ही चयन होना है.

सबसे बड़ी चुनौती यह है कि इस बार मौका चूक जाने से स्मार्ट सिटी का सपना चकनाचूर हो सकता है. स्मार्ट सिटी के लिये मिलने वाली एक हजार करोड़ से अधिक की राशि से भी वंचित होना पड़ेगा. हालांकि स्वतंत्र अधिकारी की तैनाती अभी तक नहीं की जा सकी है. प्रभारी नगर आयुक्त के रूप में मो खबीर सेवा दे रहे हैं. लोगों का कहना है कि शहर में वर्तमान में कई समस्याएं हैं. इसमें ट्रैफिक व्यवस्था, गंदे जल की बेहतर निकासी, सुरक्षा की बेहतर व्यवस्था, शिष्ट कचरा प्रबंधन से लेकर अन्य समस्याएं भी हैं. वैसे पीपी मोड में कचरा रिसाइकलिंग का प्लान नगर निगम के द्वारा तैयार किया जा रहा है.

क्या कहते हैं अधिकारी

स्मार्ट सिटी का दर्जा बिहारशरीफ को मिले इसके लिए मेहनत की जा रही है. शहर के लोग अपने विचार ट्विटर, व्हाइटसएप, फेसबुक, नगर निगम के पोर्टल पर राय दे सकते हैं

वीणा कुमारी, मेयर बिहारशरीफ

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें