13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

13 से शुरू होगा 21 दिवसीय विजयादशमी महोत्सव

बक्सर : 21 दिवसीय विजयादशमी महोत्सव की तैयारी को लेकर रामलीला समिति ने शहर के पुस्तकालय रोड स्थित कार्यालय में रविवार को बैठक की. बैठक की अध्यक्षता कार्यकारी अध्यक्ष रामअवतार पांडेय ने की. जबकि मंच का संचालन सचिव बैकुण्ठनाथ शर्मा ने किया. सचिव ने कहा कि प्रत्येक साल की भांति इस साल भी जिउत पुत्रिका […]

बक्सर : 21 दिवसीय विजयादशमी महोत्सव की तैयारी को लेकर रामलीला समिति ने शहर के पुस्तकालय रोड स्थित कार्यालय में रविवार को बैठक की. बैठक की अध्यक्षता कार्यकारी अध्यक्ष रामअवतार पांडेय ने की.
जबकि मंच का संचालन सचिव बैकुण्ठनाथ शर्मा ने किया. सचिव ने कहा कि प्रत्येक साल की भांति इस साल भी जिउत पुत्रिका के दिन 13 सितंबर को महोत्सव का भव्य शुभारंभ होगा. इसकी शुरुआत वैदिक मंत्रोच्चार के बीच लक्ष्मी नारायण मंदिर के महंत राज गोलाचार्य जी महाराज के कमलों की ओर से दीप जला कर किया जायेगा. वहीं, मीडिया प्रभारी हरिशंकर गुप्ता ने कहा कि 21 दिनों तक चलनेवाले विजया दशमी महोत्सव में इस वर्ष विश्वविख्यात वृंदावन के सर्वश्रेष्ठ मंडल राम श्याम लीला मंडल के स्वामी निर्वाण बाबा के निर्देशन व भोला राम जी के सफल प्रबंधन में दिन में कृष्णालीला और रात्री में रामलीला मंचन किया जायेगा.
इस प्रकार हैं कार्यक्रम
18 को ताड़का वध, 21 को धनुष यज्ञ, 22 को लक्ष्मण-परशुराम संवाद, 24 को राम वनवास, 26 को सुर्पणखा नासिक भंग, 27 को लंका दहल, 30 को रावण वध और दो अक्तूबर को भरत मिलाप दिखाया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें